स्टॉक मार्केट में टेक डिफेंस लैब्स की धांसू एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

नई दिल्ली, 22 सितंबर। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार का दिन साइबर सिक्योरिटी फर्म टेक डिफेंस लैब्स सॉल्यूशंस के निवेशकों के लिए यादगार साबित हुआ। कंपनी के शेयरों ने एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त लिस्टिंग की और पहले ही दिन ऊपरी सर्किट छू लिया।

दमदार लिस्टिंग और अपर सर्किट

कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए शेयरों का इश्यू प्राइस 193 रुपये तय किया था। सोमवार को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर टेक डिफेंस लैब्स का स्टॉक 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 366.70 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के तुरंत बाद इस शेयर में जोरदार लिवाली देखने को मिली और थोड़ी ही देर में यह उछलकर 385 रुपये के अपर सर्किट स्तर पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि पहले दिन के कारोबार में ही आईपीओ निवेशकों के पैसे लगभग दोगुने हो गए।

आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

टेक डिफेंस लैब्स का 38.99 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 से 17 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी को उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार रिस्पॉन्स मिला। आईपीओ ओवरऑल 718.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जो इस साल के सबसे चर्चित आंकड़ों में से एक है।

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का रिजर्व हिस्सा 284.17 गुना सब्सक्राइब हुआ।
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की तरफ से मांग और भी जबरदस्त रही और यह हिस्सा 1,279.03 गुना सब्सक्राइब हुआ।
  • वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से में 726.06 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।

कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 20,20,200 नए शेयर जारी किए।

tech-defence-labs-stock-listing-upper-circuit

जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कई अहम कार्यों में किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से –

  • ह्यूमन रिसोर्स में निवेश
  • अहमदाबाद में ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (GSOC) की स्थापना
  • वर्किंग कैपिटल की जरूरतों की पूर्ति
  • और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को शामिल किया गया है।

लगातार मजबूत होती वित्तीय स्थिति

कंपनी की वित्तीय सेहत में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सुधार देखा गया है।

  • वित्त वर्ष 2022-23 में टेक डिफेंस लैब्स का शुद्ध लाभ 94 लाख रुपये रहा।
  • वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 3.24 करोड़ रुपये हो गया।
  • वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा और उछलकर 8.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 99 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक दर (CAGR) से बढ़कर 30.23 करोड़ रुपये हो गया।

रिजर्व और सरप्लस की स्थिति भी तेजी से सुधरी।

  • वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में कंपनी का रिजर्व और सरप्लस 1.55 करोड़ रुपये था।
  • यह वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 4.79 करोड़ रुपये हो गया।
  • और 2024-25 में उछलकर 16.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

लिस्टिंग के पहले दिन शेयर की तेज रफ्तार ने निवेशकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतनी मजबूत मांग और लिस्टिंग गेन से यह साफ संकेत मिलता है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसके विकास की संभावनाओं पर है।

टेक डिफेंस लैब्स सॉल्यूशंस साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में काम करती है और तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में इसकी सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि निवेशक इसे लंबी अवधि के लिए भी आकर्षक मान रहे हैं।