मध्यप्रदेश में ‘तन्वी द ग्रेट’ कर मुक्त, मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा
भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार रात्रि को भोपाल स्थित डीबी मॉल के सिनेमाघर में फिल्म अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर के साथ ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि मध्यप्रदेश में यह फिल्म कर मुक्त की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सार्थक फिल्म को देख सकें।
"Tanvi The Great" सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सीख और सशक्त संदेश है। श्री अनुपम खेर समेत सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई और उनका अभिनंदन।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 22, 2025
संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय रहने के लिए प्रेरणा देने वाली यह फिल्म मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी : CM@DrMohanYadav51 @AnupamPKher… pic.twitter.com/BY9MEodhYG
मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक पाठ है जो मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक तानेबाने और आत्मबल से जुड़ा गहन संदेश देती है। उन्होंने कहा कि फिल्म का विषय चयन, कलाकारों का अभिनय, गीत-संगीत और प्रस्तुति सभी दर्शकों के दिल को छू लेने वाले हैं।

ऑटिज़्म पर आधारित कहानी, सेना में भर्ती की प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने फिल्म के विषय की विशेष चर्चा करते हुए कहा कि यह फिल्म ऑटिज़्म से प्रभावित बच्चों की क्षमताओं को उजागर करती है। उन्होंने कहा, “फिल्म में यह खूबसूरती से दिखाया गया है कि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चे भी सक्षम होते हैं और वे सेना में भर्ती होने की पात्रता भी रखते हैं। यह समाज को एक नया दृष्टिकोण देता है।”

सार्थक फिल्मों को मिलेगा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसी सार्थक और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री भी सेना, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक विषयों पर केंद्रित फिल्मों को प्रोत्साहित करते हैं। ‘तन्वी द ग्रेट’ इसी श्रृंखला की एक प्रेरणादायक फिल्म है।”

अनुपम खेर और कलाकारों को सराहा
मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्देशक अनुपम खेर और अन्य कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कलाकार अभिनंदन के पात्र हैं जिन्होंने इस विषय को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में समाज को सोचने पर मजबूर करती हैं और एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करती हैं।

नागरिकों से भेंट और संवाद
फिल्म प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीबी मॉल के सिनेमाघर परिसर में उपस्थित नागरिकों से भेंट की और उनके साथ संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने दर्शकों से फिल्म के अनुभव साझा किए और इस प्रकार की फिल्मों को लेकर उनके विचार भी जाने।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!