September 17, 2025 3:08 AM

टी-20 एशिया कप 2025 का आगाज : अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में पहला मुकाबला

t20-asia-cup-2025-afghanistan-vs-hongkong-first-match

टी-20 एशिया कप 2025 का पहला मैच: अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, नबी और नाइब की साझेदारी से टीम ने 110 रन बनाए

अबु धाबी। टी-20 एशिया कप 2025 की शुरुआत रोमांचक मुकाबले के साथ हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच मंगलवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद संभलकर खेलते हुए 15 ओवर में 4 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं।


अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत

अफगानिस्तान ने पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी की। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और केवल 8 रन बनाकर आयुष शुक्ला की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद इब्राहिम जादरान भी सिर्फ 1 रन बनाकर अतीक इकबाल की गेंद पर पवेलियन लौट गए। दो शुरुआती झटकों के बाद अफगानिस्तान की पारी दबाव में आ गई थी।


नबी और गुलबदीन की साझेदारी

टीम के लिए सबसे अहम साझेदारी गुलबदीन नाइब और मोहम्मद नबी के बीच देखने को मिली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को संकट से उबारा। हालांकि, यह साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं चली। किंचित शाह ने पहले गुलबदीन नाइब को मात्र 5 रन पर आउट किया और फिर मोहम्मद नबी (33 रन) को भी पवेलियन भेज दिया। इस तरह उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे अहम साझेदारी को तोड़ दिया।


क्रीज पर डटे हैं सेदिकुल्लाह और उमरजई

इस समय मैदान पर सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई टिके हुए हैं और रनगति को तेज करने की कोशिश कर रहे हैं। 15 ओवर के बाद स्कोर 110/4 है और टीम का लक्ष्य 160 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने का होगा ताकि गेंदबाजों को विपक्षी टीम को रोकने का पर्याप्त मौका मिल सके।


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर और फजलहक फारूकी।

हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, निजाकत खान, मोहम्मद ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान।


मुकाबले की अहमियत

यह मुकाबला एशिया कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अफगानिस्तान टी-20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक शैली और स्पिन गेंदबाजों के दम पर मजबूत टीम मानी जाती है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग को अंडरडॉग की श्रेणी में रखा जा रहा है। हालांकि, छोटी टीमों ने अकसर बड़े टूर्नामेंटों में चौंकाया है। ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी भी मौका तलाशने की कोशिश करेंगे।



Read more: टी-20 एशिया कप 2025 का आगाज : अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में पहला मुकाबला
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram