August 30, 2025 8:09 PM

स्वाति मालीवाल के खिलाफ गवाह के बयान दर्ज, 22 अगस्त को अगली सुनवाई

swati-maliwal-case-witness-statements

स्वाति मालीवाल केस: नियुक्ति गड़बड़ी मामले में सात गवाहों की गवाही पूरी, अगली सुनवाई 22 अगस्त को

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग में कथित नियुक्ति गड़बड़ियों के मामले में गुरुवार को कोर्ट में एक और गवाह का बयान दर्ज किया गया। रिटायर्ड एसआई रूप सिंह ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज जीतेंद्र सिंह के समक्ष गवाही दी। अदालत ने अब 22 अगस्त को अगले गवाह का बयान दर्ज करने का आदेश दिया है।


मालीवाल कोर्ट में पेश नहीं हुईं

इस सुनवाई में मामले की आरोपित और आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मौजूद नहीं रहीं। उनके वकील शिवम मल्होत्रा ने अदालत से पेशी से छूट की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।


अब तक दर्ज हुए सात गवाहों के बयान

इस केस में अब तक अभियोजन पक्ष की ओर से सात गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं।

  • 19 अगस्त को दो गवाहों – राजकुमार तोमर और रिटायर्ड इंस्पेक्टर भूप सिंह – के बयान दर्ज किए गए थे।
  • 30 जुलाई को मनोज कुमार और ऊषा गांगुली की गवाही हुई थी।
  • 28 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हुमरा खालिद ने बयान दिया था।

आरोप तय

कोर्ट पहले ही स्वाति मालीवाल समेत आयोग की तीन सदस्याओं – प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक – के खिलाफ आरोप तय कर चुका है।

  • भारतीय दंड संहिता की धारा 120(बी) (आपराधिक साजिश)
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और 13(1)(डी) के तहत आरोप तय हुए हैं।

अगली सुनवाई

अब अदालत में 22 अगस्त को एक अन्य गवाह का बयान दर्ज किया जाएगा। इस मामले में आगे की सुनवाई लगातार हो रही है और अभियोजन पक्ष अपने गवाहों को पेश कर रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram