September 17, 2025 4:23 AM

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 : इंदौर देश में नंबर वन, जबलपुर को दूसरा स्थान, सूरत तीसरे पायदान पर

swachh-vayu-survey-2025-indore-jabalpur-surat

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025: इंदौर देश में नंबर वन, जबलपुर दूसरे और सूरत तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली। देश की स्वच्छता की पहचान बन चुके इंदौर शहर ने अब वायु गुणवत्ता में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 में इंदौर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में मंगलवार को आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदौर को स्वच्छ वायु अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव विशेष रूप से मौजूद रहे।

जबलपुर दूसरा और सूरत तीसरे स्थान पर

इस सर्वेक्षण में जबलपुर को दूसरा स्थान और सूरत को तीसरा स्थान मिला। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शामिल जबलपुर को इस उपलब्धि पर एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। सम्मान समारोह में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव और स्वच्छता सेल के नोडल अधिकारी संभव अयाची को केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया।

इंदौर को मिले 200 में से 200 अंक

इंदौर ने पूरे देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 200 में से पूरे 200 अंक हासिल किए। यह सफलता शहर की स्वच्छ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों का नतीजा है। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वेटलैंड सिटी का दर्जा भी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि एक साथ दो बड़े पुरस्कार मिलना शहरवासियों की जागरूकता और सहभागिता का प्रमाण है।

इंदौर महापौर का बयान

“इंदौर की दोहरी उपलब्धि पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इंदौर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में प्रथम पुरस्कार और संयुक्त राष्ट्र का वेटलैंड सिटी दर्जा मिलना हमारे शहरवासियों के सहयोग और जागरूकता का नतीजा है।”
पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर

जबलपुर महापौर का बयान

“जबलपुर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार एवं वेटलैंड सिटी सम्मान समारोह में शानदार द्वितीय रैंक प्राप्त कर अपनी विशेष पहचान बनाई है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में संभव हुई है।”
जगत बहादुर सिंह अन्नू, महापौर, जबलपुर



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram