स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: इंदौर फिर देश में नंबर-1, भोपाल दूसरे स्थान पर
मध्यप्रदेश ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सिटी कैटेगरी में इंदौर ने एक बार फिर पहला स्थान प्राप्त कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी।
सुपर स्वच्छ इंदौर,
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 17, 2025
यह एक अलग दौर !!!
आज नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत पुरस्कार प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
इंदौर को लगातार आठवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी के साथ… pic.twitter.com/DzuAE4oZNu

उज्जैन और बुधनी का भी दमखम
3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की लीग में उज्जैन ने देशभर में चौथा स्थान हासिल किया। वहीं, 20 हजार से कम आबादी की श्रेणी में बुधनी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
सामान्य रैंकिंग में भोपाल देश में दूसरा
सामान्य स्वच्छता रैंकिंग की बात करें तो अहमदाबाद पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर रहा। जबलपुर को देशभर में पांचवां और ग्वालियर को 14वां स्थान मिला।
🏆 Swachh Shehar
— MALTI RAI (@MALTIRAIBJP) July 17, 2025
(10 लाख+ आबादी श्रेणी में)
BHOPAL – Rank 2
सफाई में फिर किया कमाल,
भोपाल बना देश का बेमिसाल! #CleanBhopal #SwachhShehar #BhopalNo2 #ProudMoment #MyCleanCity #SwachhBharat #SmartCityBhopal pic.twitter.com/tghgZc0uFf

देवास और शाहगंज ने भी बढ़ाया प्रदेश का मान
50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों में देवास ने देशभर में पहला स्थान पाया। वहीं 20 हजार से कम आबादी वाली कैटेगरी में मध्यप्रदेश के शाहगंज को तीसरा स्थान मिला।
राष्ट्रपति ने इंदौर को सौंपा अवॉर्ड
इंदौर को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। अवॉर्ड ग्रहण करने वालों में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल रहे।


स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!