मुंबई। भारत के स्टार टी-20 बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी फिटनेस की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में जर्मनी के म्यूनिख शहर में उनके पेट के दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया है। सूर्या ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, "लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाएं हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी हो गई है। अब मैं रिकवरी के रास्ते पर हूं।"

टी-20 सीरीज से पहले फिटनेस हासिल करने की तैयारी

भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां 17 अगस्त से तीन एकदिवसीय और उसके बाद तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। टी-20 सीरीज 26 अगस्त से शुरू होगी। माना जा रहा है कि सूर्या की फिटनेस पर मेडिकल स्टाफ की निगरानी है और अगर उनकी रिकवरी सही रही तो वे इस दौरे तक मैदान पर लौट सकते हैं।

IPL और मुंबई लीग में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

2025 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 700 से अधिक रन बनाए। इसके बाद उन्होंने मुंबई प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया, जहां वे लगातार सक्रिय रहे। ऐसे में फिटनेस की वजह से अब उन्हें थोड़ी देर के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा है।

publive-image

2021 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। खास बात यह है कि उन्होंने अपने पहले ही मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया था। उसी साल उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी पदार्पण किया।
फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला।

अब तक का इंटरनेशनल प्रदर्शन

  • टी-20 इंटरनेशनल: 83 मैच, 2598 रन
  • वनडे इंटरनेशनल: 37 मैच, 773 रन
  • टेस्ट: 1 मैच

टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार की गिनती दुनिया के सबसे इनोवेटिव और तेज़ रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होती है। उनकी '360 डिग्री' बल्लेबाजी शैली और आक्रामक अप्रोच उन्हें भारतीय टीम का अहम स्तंभ बनाती है।

बांग्लादेश दौरे में सूर्या की वापसी अहम

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद यह भारत की पहली बड़ी सीरीज होगी, और चयनकर्ताओं की नजर सूर्या की फिटनेस और फॉर्म दोनों पर रहेगी। अगर वे फिट हो जाते हैं, तो वे कप्तान के रूप में टीम की अगुवाई करते हुए बांग्लादेश में वापसी कर सकते हैं। उनकी उपस्थिति भारत की मिडल ऑर्डर को मजबूती देगी।


https://swadeshjyoti.com/india-loss-leeds-test-gautam-gambhir-reaction/