August 31, 2025 1:10 AM

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से ईडी की पूछताछ जारी, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में नाम आया सामने

suresh-raina-ed-questioning-illegal-betting-app

सुरेश रैना से ईडी की पूछताछ, अवैध सट्टेबाजी ऐप 1&बेट मामले में नाम सामने

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सितारे सुरेश रैना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। मामला एक कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप “1&बेट” से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच से संबंधित है। ईडी ने रैना से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूछताछ की, जिसमें उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी का मानना है कि 38 वर्षीय रैना का इस ऐप से जुड़ाव कुछ विज्ञापन अभियानों के माध्यम से हुआ है। ईडी यह समझना चाहती है कि इन विज्ञापनों और ऐप के बीच उनकी भागीदारी किस प्रकार की थी, और क्या उन्हें ऐप के संचालन, वित्तीय लेन-देन या निवेशकों के साथ जुड़ी गतिविधियों की जानकारी थी।

1&बेट ऐप पर गंभीर आरोप

“1&बेट” ऐप को एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म माना जा रहा है, जिस पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने, साथ ही कर चोरी में शामिल होने के आरोप हैं। ईडी ने पहले भी इस मामले में कई व्यक्तियों और संस्थाओं से पूछताछ की है और उनके बैंक खातों, डिजिटल वॉलेट और लेन-देन का विश्लेषण कर रही है।

रैना की क्रिकेट पृष्ठभूमि और मौजूदा स्थिति

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई बार टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना ने सोशल वर्क, बिज़नेस और क्रिकेट कमेंट्री में सक्रिय भूमिका निभाई है। हालांकि, इस मामले में उनका नाम आने के बाद उनकी छवि पर सवाल उठने लगे हैं।

ईडी की जांच का दायरा

ईडी की इस जांच में केवल एक ऐप ही नहीं, बल्कि कई अन्य ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं। एजेंसी डिजिटल ट्रांजैक्शन, विज्ञापन अनुबंध, विदेशी बैंक खातों और मनी ट्रेल का गहराई से अध्ययन कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि रैना के अलावा अन्य प्रसिद्ध हस्तियों से भी पूछताछ हो सकती है, जिन्होंने किसी रूप में इन ऐप्स के प्रचार या निवेश में भाग लिया हो।

अगले कदम

सूत्र बताते हैं कि यदि रैना के खिलाफ प्रत्यक्ष साक्ष्य या वित्तीय लेन-देन से जुड़ी ठोस जानकारी मिलती है, तो उन्हें फिर से तलब किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक उनके खिलाफ कोई गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं हुआ है। रैना के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram