हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने न सिर्फ दो अहम अंक बटोरे, बल्कि प्लेऑफ की रेस में भी खुद को मजबूती से बनाए रखा है। मैच में गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन और बल्लेबाजों की आक्रामक पारी ने SRH को शानदार जीत दिलाई।
पंजाब की धीमी शुरुआत, शतक नहीं बना पाए रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को सनराइज़र्स के गेंदबाजों ने शुरू से ही बांधकर रखा। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद पंजाब कभी भी लय में नहीं दिखी। हालांकि कप्तान शिखर धवन और सैम करन ने कुछ देर टिककर रन बटोरे, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।
पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 142 रन बनाए। SRH के लिए टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की, दोनों ने मिलकर 5 विकेट चटकाए।
हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाजों की तूफानी शुरुआत
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले ही पावरप्ले में 60 से ज्यादा रन जोड़ दिए। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली, वहीं हेड ने 34 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
इसके बाद राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर लक्ष्य को 17वें ओवर में हासिल कर लिया। क्लासेन ने अंत में नाबाद 32 रन बनाए और मैच को खत्म किया।
पॉइंट टेबल में SRH की स्थिति मजबूत
इस जीत के साथ SRH ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। कप्तान एडन मार्करम ने मैच के बाद कहा, "टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया, और यही एक टीम की असली ताकत होती है। हम आने वाले मुकाबलों में भी इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।"
पंजाब को करना होगा आत्ममंथन
वहीं पंजाब किंग्स की यह लगातार तीसरी हार है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन की कमी दिख रही है। कप्तान शिखर धवन ने भी स्वीकार किया कि उनकी टीम को अब जल्दी सुधार की जरूरत है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/ipl-2024-pbks-vs-srh-live_5aef5da6a8dd0da6e4ba8346cd00c897.avif)