September 17, 2025 3:49 AM

भोपाल से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग खत्म नहीं, यात्रियों की बढ़ती भीड़ से रेलवे परेशान

summer-train-waiting-list-bhopal-may-2025

स्पेशल ट्रेनों और अतिरिक्त कोच के बावजूद गर्मियों में नहीं मिल रही राहत

भोपाल। मई की भीषण गर्मी के बीच रेलवे यात्री लगातार परेशान हैं। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, जम्मू, गोरखपुर और अन्य बड़े शहरों की लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट जारी है। आलम यह है कि लोगों को अब डेढ़ गुना किराए वाली स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ रहा है। फिर भी भीड़ कम नहीं हो रही।

रेलवे के अनुसार, लगातार विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ती यात्रा मांग के सामने यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर और ट्रेनें चलाई जाएंगी तथा प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे जाएंगे।

किन रूट्स पर सबसे ज्यादा मारामारी?

👉 मुंबई रूट:
पंजाब मेल, पुष्पक, कामायनी, गोरखपुर एक्सप्रेस और एलटीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्लीपर में 100+, एसी-3 में 70+ वेटिंग।

👉 जम्मू रूट:
मालवा और झेलम एक्सप्रेस में स्लीपर और एसी-3 दोनों श्रेणियों में भारी वेटिंग। हाल की आतंकी घटना के बावजूद भीड़ में कमी नहीं।

👉 दिल्ली रूट:
राजधानी, सचखंड, केरल एक्सप्रेस में औसतन 40-45 वेटिंग स्लीपर और एसी-3 में।

👉 गोरखपुर रूट:
कुशीनगर और गोरखपुर एक्सप्रेस में स्लीपर में 75+, एसी-3 में 45 तक वेटिंग।

👉 अन्य रूट्स (जयपुर, लखनऊ, वाराणसी, रायपुर):
गरीब रथ, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 35 से 45 तक वेटिंग।

विशेष गाड़ियों पर निर्भरता बढ़ी, लेकिन किराया और लेटलतीफी बढ़ा रही परेशानी

भोपाल मंडल से चल रही कई स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में 1.5 गुना है, जो आम यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रहा है। साथ ही ये ट्रेनें अक्सर निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे परेशानी और बढ़ रही है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram