July 31, 2025 11:46 PM

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

stock-market-update-15-may-sensex-nifty

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार, 15 मई को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। बाजार में सकारात्मक रुझानों के बीच सेंसेक्स करीब 500 अंकों की उछाल के साथ 81,800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 24,850 के पार पहुंच गया है।

प्रमुख शेयरों की चाल

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

  • टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में 2% तक की बढ़त दर्ज की गई है।
  • वहीं इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एसबीआई जैसे बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही और ये 1.3% तक नीचे कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के 50 में से 20 शेयर हरे निशान में हैं।

  • NSE पर मेटल सेक्टर में 1.22%,
  • ऑटो सेक्टर में 0.76%,
  • और मीडिया सेक्टर में 0.97% की तेजी रही।
  • इसके उलट IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में कुछ कमजोरी नजर आई।

वैश्विक बाजारों से मिला मिला-जुला संकेत

एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा:

  • जापान का निक्केई 422 अंक (1.11%) गिरकर 37,705 पर बंद हुआ।
  • कोरिया का कोस्पी 6 अंक (0.23%) टूटकर 2,635 पर रहा।
  • हांगकांग का हैंगसेंग 75 अंक फिसलकर 23,565,
  • और चीन का शंघाई कंपोजिट 18 अंक टूटकर 3,386 पर रहा।

वहीं अमेरिकी बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली:

  • डाउ जोंस 90 अंक (0.21%) टूटकर 42,051 पर बंद हुआ,
  • जबकि नैस्डैक 137 अंक चढ़कर 19,146.81 पर पहुंच गया।

निवेशकों की जबरदस्त भागीदारी

14 मई को:

  • विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹931.80 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की।
  • वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹316.31 करोड़ की नेट खरीदारी की।

मई महीने में अब तक:

  • FIIs ने ₹9,558.65 करोड़,
  • DIIs ने ₹19,779.93 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की है।

अप्रैल में:

  • FIIs की नेट खरीदारी ₹2,735.02 करोड़,
  • और DIIs की खरीदारी ₹28,228.45 करोड़ रही थी।

निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी और वैश्विक संकेतों के बावजूद बाजार फिलहाल सेक्टर आधारित रुझानों के साथ आगे बढ़ रहा है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram