- टैरिफ के एलान से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली
मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ के एलान से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 256.82 अंक बढ़कर 76,281.33 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 84.9 अंक चढ़कर 23,250.60 अंक पर आ गया। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 85.73 पर आ गया।
बाजार की शुरुआती चाल
एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। पिछले सत्र में गिरावट के बाद बुधवार को निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार में मजबूती आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 256.82 अंक बढ़कर 76,281.33 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 84.9 अंक चढ़कर 23,250.60 पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में खुले, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।
विदेशी निवेशकों की गतिविधियां
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 5,901.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,322.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
आगे की संभावनाएं
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर बाजार सतर्कता बरत सकता है, लेकिन मजबूत आर्थिक संकेतकों और स्थिर विदेशी प्रवाह के चलते बाजार में मजबूती बनी रह सकती है। निवेशकों की नजर आगामी आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक घटनाक्रमों पर टिकी रहेगी।