नई दिल्ली। हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए शानदार रही। सोमवार 26 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 148 अंकों की मजबूती के साथ 25,001 पर बंद हुआ, जो कि अब तक का उच्चतम स्तर है।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर चढ़े, महिंद्रा और टाटा मोटर्स सबसे ऊपर
सोमवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही जबकि 8 में गिरावट देखी गई। महिंद्रा, HCL टेक और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2.17% तक की तेजी रही। वहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर में 4.55% की गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 50 में से 38 शेयरों ने दिखाई मजबूती
निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 38 शेयरों ने बढ़त दर्ज की, जबकि 12 में गिरावट रही। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो सेक्टर में 1.05%, मेटल में 0.94%, IT में 1.02% और रियल्टी में 0.76% की बढ़त रही, जो निवेशकों के सकारात्मक रुख को दर्शाती है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/NIFTY-Next-50-Investments-1024x426.jpg)
वैश्विक बाजारों का हाल: एशिया में मिला-जुला कारोबार, अमेरिका में गिरावट
एशियाई बाजारों में सोमवार को जापान का निक्केई 371 अंक की तेजी के साथ 37,531 पर बंद हुआ, वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.02% चढ़कर 2,644 पर पहुंच गया।
इसके उलट हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.35% गिरकर 23,282 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3,346 के स्तर पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में 23 मई को डाउ जोंस 256 अंक गिरकर 41,603, नैस्डैक 188 अंक गिरकर 18,737 और S&P 500 39 अंक टूटकर 5,802 पर बंद हुआ था।
विदेशी निवेशकों ने दिखाई रुचि, मई में अब तक 12,000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी
23 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,795 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 299 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
पूरे मई महीने की बात करें तो FIIs अब तक 12,191 करोड़ रुपए और DIIs ने 34,497 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है, जो बाजार में स्थिर विश्वास को दर्शाता है।
'द लीला' की मालिक कंपनी श्लॉस बैंगलोर का IPO लॉन्च
प्रसिद्ध लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का IPO सोमवार 26 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ।
कंपनी इस पब्लिक इश्यू के ज़रिए 3,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना में है। इसमें से 2,500 करोड़ के नए शेयर और 1,000 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के रूप में जारी किए जाएंगे। रिटेल निवेशक इस इश्यू में 28 मई 2025 तक बोली लगा सकते हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/the-leela.avif)
शुक्रवार को भी रही जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 769 अंकों की छलांग
पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार, 23 मई को भी बाजार में दमदार तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर 81,721 और निफ्टी 243 अंक बढ़कर 24,853 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी और केवल दो में गिरावट रही थी। Zomato, Power Grid, ITC और Bajaj Finserv जैसे शेयरों में 3.5% तक की मजबूती रही। वहीं Sun Pharma और Airtel के शेयरों में 1.8% तक की गिरावट देखी गई।
NSE के विभिन्न इंडेक्स में भी तेजी देखी गई—FMCG 1.63%, प्राइवेट बैंक 1.08%, IT 0.95% और मेटल 0.76% ऊपर बंद हुए। केवल फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/process-aws.webp)
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/images-15-1.jpg)