August 1, 2025 3:25 AM

रेपो रेट कटौती से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 82,000 के पारमेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में तेजी; एफआईआई ने बिकवाली की, डीआईआई ने खरीदी

stock-market-rbi-rate-cut-impact-6-june-2025

मुंबई, 6 जून।
भारतीय शेयर बाजार ने आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के नतीजों से पहले ही जबरदस्त उत्साह दिखाया। 6 जून को सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 82,000 के आंकड़े को पार कर गया। निफ्टी भी 250 अंकों की मजबूती के साथ 25,000 के स्तर के करीब कारोबार करता दिखा। बाजार में यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में संभावित कटौती की उम्मीदों के चलते आई है, जिसे बाद में पुष्टि भी मिल गई।

मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर बना तेजी का केंद्र

आज के कारोबारी सत्र में मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। इन सेक्टरों में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है क्योंकि रेपो रेट में कटौती से रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। बैंकिंग सेक्टर को भी उम्मीद है कि कर्ज की मांग बढ़ेगी और ब्याज दरों में कटौती से उनकी लोन बुक में सुधार आएगा।

दूसरी ओर, FMCG और IT सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। ये सेक्टर आमतौर पर ब्याज दरों में कटौती से सीधे प्रभावित नहीं होते, इसलिए इनमें मुनाफावसूली देखने को मिली।

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.50% की तेजी के साथ 37,730 के स्तर पर रहा जबकि कोरिया का कोस्पी 1.50% चढ़कर 2,812 पर कारोबार कर रहा है। इसके उलट, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.30% गिरकर 23,824 पर आ गया, और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लगभग स्थिर रहा।

अमेरिकी बाजारों में बीते दिन गिरावट रही। 5 जून को डाउ जोन्स 0.25% की गिरावट के साथ 42,319 पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.83% नीचे आया।

घरेलू और विदेशी निवेशकों की गतिविधि

NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक 5 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 208 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने बाजार में भरोसा जताते हुए 2,382 करोड़ रुपए की जबरदस्त खरीदारी की। इससे यह स्पष्ट होता है कि घरेलू निवेशकों को देश की आर्थिक नीतियों और बाजार की दिशा पर विश्वास है।

कल भी रहा था बाजार में जोश

5 जून को भी बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 444 अंकों की बढ़त के साथ 81,442 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 130 अंकों की छलांग लगाकर 24,750 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। उस दिन IT, FMCG और मेटल शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयर थोड़े कमजोर रहे।

अब नजर RBI के फैसले के असर पर

RBI की तरफ से आज रेपो रेट में 0.50% की कटौती का ऐलान किया गया है, जिससे यह दर अब 5.50% पर आ गई है। इस फैसले के बाद बाजार में और भी सकारात्मक संकेत देखने को मिल सकते हैं। रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर को इससे सीधा फायदा होगा, जिससे निवेशकों का रुझान इन सेक्टरों में और बढ़ सकता है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram