शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 600 अंक ऊपर, ब्लूस्टोन ज्वेलरी का IPO आज से खुला
नई दिल्ली।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 600 से अधिक अंक चढ़कर 80,450 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 भी 200 अंक की तेजी के साथ 24,550 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार में यह सकारात्मक मूड निवेशकों के लिए खुशी का संकेत है।
सेंसेक्स और निफ्टी में शेयरों की चाल
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 24 में तेजी दर्ज की गई, जबकि 6 शेयरों में मामूली गिरावट आई। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैट और एसबीआई के शेयर 2% से अधिक की बढ़त पर हैं। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई। बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर भी थोड़ा नीचे आए।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी रही, और केवल 5 शेयर गिरावट में थे। खासतौर पर PSU बैंकिंग इंडेक्स में सबसे अधिक 2.2% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा ऑटो, मेटल, हेल्थकेयर, रियल्टी और फार्मा सेक्टर्स भी 1% से ज्यादा ऊपर थे। हालांकि IT, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में कमजोरी रही।

वैश्विक बाजारों का रुख भी सकारात्मक
एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.16% की बढ़त के साथ 3,215 के स्तर पर था। जापान का निक्केई बाजार आज बंद था। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.21% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% ऊपर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी बाजारों में भी 8 अगस्त को डाउ जोन्स 0.47%, नैस्डेक कंपोजिट 0.98% और S\&P 500 0.78% की तेजी के साथ बंद हुए। इससे ग्लोबल निवेशकों का मनोबल बढ़ा।
निवेशकों का रुख और फंड फ्लो
8 अगस्त को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 7,724 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,933 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। अगस्त महीने की अब तक की स्थिति देखें तो विदेशी निवेशकों ने कुल मिलाकर 14,019 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने 36,796 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की है। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने 47,667 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे और घरेलू निवेशकों ने 60,939 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी।
ब्लूस्टोन ज्वेलरी का IPO आज से खुला
मॉडर्न ज्वेलरी ब्रांड ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का आईपीओ सोमवार, 11 अगस्त से खुल गया है। निवेशक इस इश्यू में 13 अगस्त तक हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके बाद 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
ब्लूस्टोन ज्वेलरी खासतौर पर आधुनिक डिजाइन और स्टाइलिश ज्वेलरी के लिए जानी जाती है, और निवेशकों की इस आईपीओ में अच्छी भागीदारी की उम्मीद है।
“देश-दुनिया की हर बड़ी खबर… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!”