भोपाल। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 27 मई को शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स करीब 650 अंक टूटकर 81,550 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी में भी लगभग 200 अंकों की गिरावट देखी गई, जिससे यह 24,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में छाई इस मंदी का असर निवेशकों की भावनाओं और उनकी पूंजी दोनों पर साफ नजर आ रहा है।
सेंसेक्स में 26 शेयर लुढ़के, ITC और अल्ट्राटेक में गिरावट
बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से सिर्फ 4 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 26 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक 2.40% गिरा, वहीं ITC और NTPC जैसे दिग्गज स्टॉक्स में 1.8% तक की गिरावट देखने को मिली।
हालांकि, इस गिरते बाजार में कुछ शेयरों ने मजबूती भी दिखाई — इंडसइंड बैंक में 3% की तेजी दर्ज की गई, जो दिन के कुछ सकारात्मक संकेतों में से एक रही।

निफ्टी के 50 में से 35 शेयर गिरे
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी बाजार की चाल कमजोर ही रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 गिरावट में रहे, जबकि 15 शेयरों में ही तेजी रही।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, IT इंडेक्स में 0.93%, ऑटो सेक्टर में 0.60% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.73% की गिरावट देखी गई।
मीडिया, मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टरों में मामूली तेजी रही, लेकिन यह तेजी समग्र बाजार को संभालने के लिए नाकाफी साबित हुई।
ग्लोबल संकेत भी कमजोर, एशिया और अमेरिका दोनों प्रभावित
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 100 अंक गिरकर 37,440, और कोरिया का कोस्पी 13 अंक गिरकर 2,631 के स्तर पर आ गया।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी 73 अंक (0.31%) गिरकर 23,209 पर, और चीन का शंघाई कंपोजिट 11 अंक लुढ़ककर 3,335 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पश्चिमी बाजारों की बात करें तो 23 मई को अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए।
- डाउ जोंस 256 अंक गिरकर 41,603 पर बंद हुआ।
- नैस्डैक 188 अंक (1%) टूटकर 18,737 पर।
- S\&P 500 में 39 अंकों (0.67%) की गिरावट, जो इसे 5,802 के स्तर पर ले आया।
घरेलू निवेशकों की खरीदारी जारी
इस गिरते बाजार में 26 मई को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,745.72 करोड़ की खरीदारी की, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹135.98 करोड़ के शेयर खरीदे।
मई महीने में अब तक FIIs की कुल नेट खरीदारी ₹12,327.59 करोड़, और DIIs की नेट खरीदारी ₹36,243.28 करोड़ हो चुकी है।
अप्रैल माह में भी FIIs ने ₹2,735.02 करोड़ और DIIs ने ₹28,228.45 करोड़ की खरीदारी की थी, जो बाजार में उनकी निरंतर भागीदारी को दर्शाता है।
क्या निवेशकों को घबराना चाहिए?
विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं, अमेरिकी बाजारों की गिरावट और डॉलर इंडेक्स में हलचल जैसे कारणों से फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हालांकि घरेलू निवेशक जिस तरह से लगातार निवेश कर रहे हैं, वह बाजार को दीर्घकालिक मजबूती दे सकता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!