टिहरी में तीर्थ यात्रियों की बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 24 लोग घायल
देहरादून, 24 नवंबर।
टिहरी, उत्तराखंड में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। कुंजापुरी मंदिर से वापस आ रही एक बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 29 यात्री थे। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।
बाकी 24 लोग घायल हुए, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं।
SDRF और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव शुरू किया। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है और चार लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती किया गया। बाकी लगभग 17 यात्रियों को हल्की चोटों के बाद प्राथमिक इलाज देकर छुट्टी दे दी गई।
बस में महाराष्ट्र, गुजरात और दूसरे राज्यों के लोग भी यात्रा कर रहे थे। अभी तक मृतकों की पहचान पूरी तरह नहीं हो पाई है। पुलिस यात्रियों के नाम और पहचान जुटाने में लगी है।
यह हादसा ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास हुआ।
हादसा कैसे हुआ, बस फिसली या ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा इसकी जांच जारी है। लेकिन इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई और मंदिर से लौट रहे लोगों में डर का माहौल है।
ही-मैन धर्मेंद्र: गांव से ग्लैमर की चकाचौंध तक, छह दशकों के सुपरस्टार का शानदार सफर
सोने के दाम में आज गिरावट, चांदी हुई महंगी: 24 नवंबर के ताज़ा रेट जारी
नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, 89 वर्ष की आयु में हुआ निधन
भारत संकट में, तीसरे दिन दूसरा सेशन खत्म: गुवाहाटी टेस्ट में 7 विकेट पर 174 रन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/24/tehri-accident-2025-11-24-16-10-12.jpg)