मुंबई में ट्रैफिक कम करने के लिए सरकार अब नीचे जमीन में बड़ा सुरंग वाला नेटवर्क बना रही है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक यूथ प्रोग्राम में बताया कि यह पूरा सिस्टम पाताल लोक जैसा टनल नेटवर्क होगा, जो कई दिशाओं में फैला रहेगा और पूरा शहर कवर करेगा।
उन्होंने कहा कि ये सुरंगें मौजूदा बड़ी सड़कों के समानांतर चलेंगी, ताकि ऊपर वाली रोड पर भीड़ कम हो सके।
साउथ मुंबई से भायंदर तक जो नया कोस्टल रोड बन रहा है, वो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के लिए बिना रुकावट वाला रास्ता देगा।
मुंबई की 60% आबादी वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर चलती है, इसलिए भीड़ कम करना जरूरी है।
सरकार ठाणे–बोरीवली, मुलुंड–गोरगांव जैसी कई टनल परियोजनाएँ भी बना रही है, ताकि ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।
फडणवीस ने बताया कि अटल सेतु से गिरगांव चौपाटी तक जो सुरंग बन रही है, वह करीब 3 साल में तैयार हो जाएगी। इससे बड़े ट्रैफिक जाम का हल मिलेगा।
इसके साथ ही मुंबई वन नाम की एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की गई है, जिसमें मेट्रो, लोकल ट्रेन और बेस्ट बस सबके लिए एक ही टिकट मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनों का सेकंड क्लास किराया नहीं बढ़ाया जाएगा और धीरे-धीरे सभी लोकल AC बनाई जाएँगी।
ही-मैन धर्मेंद्र: गांव से ग्लैमर की चकाचौंध तक, छह दशकों के सुपरस्टार का शानदार सफर
सोने के दाम में आज गिरावट, चांदी हुई महंगी: 24 नवंबर के ताज़ा रेट जारी
नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, 89 वर्ष की आयु में हुआ निधन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/24/mumbai-tunnel-network-2025-11-24-17-46-30.jpg)