January 9, 2025 11:11 PM

Trending News

January 9, 2025 11:11 PM

मालवांचल यूनिवर्सिटी ने द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे 2024 में टॅाप 20 में 14वां स्थान मिला

  • सर्वे में देशभर के कॅालेजों और यूनिवर्सिटी को विभिन्न मापदंडों पर परखा गया है।

मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह के मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह संस्थान को उपलब्धि हासिल हुई है। देश की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे  2024 में  देशभर की रैंकिंग में मेडिकल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान ने टॅाप 20 में 14वां स्थान मिला है।देश के 362 प्रतिष्ठित शासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया था। सर्वे में मप्र की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च में मालवांचल यूनिवर्सिटी ने 14वां नंबर हासिल किया है। द वीक हंसा सर्वे देश के 17 शहरों में किया गया है। इसमें दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, बैंगलूरू, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, पुणे, मुंबई व अन्य शहर शामिल हैं। सर्वे में मेडिकल यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान दिल्ली एम्स ने हासिल किया। सर्वे में देशभर के कॅालेजों और यूनिवर्सिटी को विभिन्न मापदंडों पर परखा गया है। इनमें ओवरऑल  इन्फ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं, यूनिवर्सिटी इन्वायरमेंट व रिसर्च और इनोवेशन को शामिल किया। 

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket