श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर टी-20 सीरीज जीती, कमिल मिशारा की नाबाद पारी से मिली 8 विकेट की जीत
हरारे में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। पहले मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे ने अपने नाम किया। रविवार को खेले गए तीसरे मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया।
जिम्बाब्वे की दमदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 26 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया।
- ब्रायन बेनेट 13 रन बनाकर दुष्मंता चमीरा की गेंद पर कुसल परेरा के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद ताडीवानाशे मरुमानी और सीन विलियम्स ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर 39 रन जोड़े। सीन विलियम्स 23 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान सिकंदर रजा क्रीज पर आए और मरुमानी के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की अहम साझेदारी की। रजा ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। मरुमानी ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और 51 रन बनाकर आउट हुए।
अंतिम ओवरों में रेयान बर्ल (26 रन) और तशिंगा मुसकीवा (18 रन) ने तेजी से रन जोड़े। निर्धारित 20 ओवरों में जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 191 रन बनाए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-325-1024x576.png)
श्रीलंकाई गेंदबाजों का प्रदर्शन
गेंदबाजी में दुशन हेमंथा सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और जिम्बाब्वे की पारी की रफ्तार रोक दी। हेमंथा ने मरुमानी, रजा और विलियम्स को आउट किया।
- दुष्मंता चमीरा ने 2 विकेट झटके।
- मथीशा पथिराना और बिनुरा फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला।
श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत तेज रही। हालांकि, टीम को पहला झटका 27 रन पर लगा जब कुसल मेंडिस को ब्रैड इवांस ने आउट कर दिया।
इसके बाद पथुम निसांका ने आक्रामक अंदाज में 33 रन बनाए। लेकिन उन्हें कप्तान सिकंदर रजा ने बोल्ड कर दिया। इस समय श्रीलंका का स्कोर 76 रन था।
इसके बाद क्रीज पर आए कमिल मिशारा और कुसल परेरा ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को पूरी तरह हावी नहीं होने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की नाबाद साझेदारी की।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-329-1024x683.png)
- कमिल मिशारा ने 52 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए।
- वहीं कुसल परेरा ने मात्र 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को 17.4 ओवर में ही 193/2 रन तक पहुंचा दिया और श्रीलंका को आसान जीत दिला दी।
सीरीज पर कब्जा
इस जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम ने पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा मैच जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीता था। तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन कर सीरीज पर कब्जा कर लिया।
✅स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-326.png)