कोलकाता, 10 नवंबर।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की घोषणा — सिलिगुड़ी के चांदबागान में बनेगा नया क्रिकेट स्टेडियम, ऋचा घोष को मिला बंगभूषण सम्मान और मानद डीएसपी की उपाधि।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य की महिला खिलाड़ियों के सम्मान में एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल में बनने वाला नया क्रिकेट स्टेडियम भारतीय महिला क्रिकेट टीम ICC Womens Cricket की विश्वकप विजेता सदस्य ऋचा घोष Richa Ghosh के नाम पर बनाया जाएगा। यह स्टेडियम सिलिगुड़ी के चांदबागान क्षेत्र में लगभग 27 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा उत्तरकन्या से आयोजित पत्रकार सम्मेलन में की। उन्होंने कहा कि “ऋचा घोष ने न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले।”

शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आयोजित विशेष समारोह में ऋचा घोष को सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं उपस्थित रहीं। समारोह में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) और राज्य सरकार की ओर से ऋचा को विशेष सम्मान दिया गया।

सीएबी ने ऋचा घोष को फूल, सोने की प्लेट लगी बैट और बॉल भेंट की, जबकि राज्य सरकार की ओर से उन्हें 34 लाख रुपये की उपहार राशि, ‘बंगभूषण’ सम्मान, तथा राज्य पुलिस में मानद डीएसपी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) की उपाधि प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “ऋचा घोष बंगाल की बेटियों के लिए मिसाल हैं। उन्होंने अपने खेल और अनुशासन से यह साबित किया है कि समर्पण और मेहनत से कोई भी वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि नए स्टेडियम में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और इसे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि उत्तर बंगाल को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई जाए।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!