स्पाइसजेट विमान का पहिया रनवे पर गिरा, मुंबई में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली। कांडला से मुंबई आ रहे स्पाइसजेट के विमान को शुक्रवार को तकनीकी खराबी के चलते आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान भरने के दौरान स्पाइसजेट क्यू-400 विमान का एक पहिया रनवे पर ही छूट गया। गनीमत रही कि विमान सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा और सभी यात्री सुरक्षित हैं

कैसे हुआ हादसा?

स्पाइसजेट प्रवक्ता के अनुसार, 12 सितंबर को कांडला से उड़ान भरते समय विमान का एक बाहरी पहिया रनवे पर पाया गया। इसके बावजूद विमान ने निर्धारित यात्रा जारी रखी और मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। प्रवक्ता ने बताया कि लैंडिंग के बाद विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए।

publive-image

हवाई अड्डे पर आपात स्थिति

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद दोपहर 3:51 बजे आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित उतर गया और लैंडिंग के कुछ समय बाद हवाई अड्डे पर सामान्य संचालन बहाल कर दिया गया।

यात्रियों में दहशत, लेकिन राहत की सांस

विमान में सवार यात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और एयरलाइन ने यात्रियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

हालिया घटनाओं से चिंता

स्पाइसजेट के विमानों से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली से काठमांडू जा रहे एक अन्य स्पाइसजेट विमान में आग लगने की सूचना मिली थी। एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने स्पाइसजेट विमान के टेलपाइप से आग की चिंगारी निकलने की सूचना दी थी। हालांकि, कॉकपिट में किसी तरह का अलार्म नहीं मिला, लेकिन एहतियातन विमान को वापस दिल्ली लाना पड़ा।

इन लगातार घटनाओं से स्पाइसजेट की सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों और विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त निगरानी और त्वरित जांच की ज़रूरत है, ताकि भविष्य में हादसों को टाला जा सके।