साउथ अफ्रीका ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, ताजमिन ब्रिट्ज़ का शानदार शतक
ताजमिन ब्रिट्ज़ और सुने लुस की शानदार बल्लेबाज़ी से न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात
इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को नया जीवन दिया। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने 40.5 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर जीत हासिल की।

ब्रिट्ज़ और लुस की दमदार साझेदारी
साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर ताजमिन ब्रिट्ज़ ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 89 गेंदों में 101 रन बनाए। उनकी पारी में शानदार चौके-छक्कों की बौछार देखने को मिली और उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वहीं, सुने लुस ने एक छोर संभाले रखा और 81 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इन दोनों के बीच हुई दूसरे विकेट की शतकीय साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में सबसे सफल रहीं एमेलिया केर, जिन्होंने दो विकेट झटके, लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का कोई खास साथ नहीं मिला।
न्यूजीलैंड की पारी : कप्तान डिवाइन का संघर्ष भरा अर्धशतक
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सूजी बेट्स, जो अपना 350वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही थीं, पारी की पहली गेंद पर ही मारिजान कैप की गेंद पर LBW आउट हो गईं। यह विकेट मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ, क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज़ का जल्दी आउट होना टीम के आत्मविश्वास पर असर डाल गया।
इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला और 98 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने तीसरे और चौथे विकेट के लिए क्रमशः 57 और 86 रन की अहम साझेदारियां निभाईं। उनके साथ ब्रूक हॉलिडे ने भी 45 रन का योगदान दिया। लेकिन जैसे ही डिवाइन आउट हुईं, न्यूजीलैंड की पारी ढह गई और पूरी टीम 47.5 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट हो गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने बीच के ओवरों में न केवल रन रोके, बल्कि लगातार झटके देकर न्यूजीलैंड की पारी को रोक दिया।
दक्षिण अफ्रीका की रणनीति रही आक्रामक और संतुलित
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया। ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में तेजी से रन जुटाए। ब्रिट्ज़ और वॉलवार्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ठोस नींव रखी। इसके बाद सुने लुस के साथ ब्रिट्ज़ की साझेदारी ने जीत सुनिश्चित कर दी।
40वें ओवर तक अफ्रीकी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका था। ब्रिट्ज़ के आउट होने के बाद भी सुने लुस ने संयम नहीं खोया और मारिजान कैप के साथ मिलकर लक्ष्य पूरा किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, इडेन कार्सन, ब्री इलिंग, ली ताहुहु।
साउथ अफ्रीका: ताजमिन ब्रिट्ज़, लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजान कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था, क्योंकि दोनों ही अपने शुरुआती मैच हार चुकी थीं। न्यूजीलैंड को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी, जबकि साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से पराजित हुआ था। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने न केवल अंक तालिका में खाता खोला बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह हार चिंता का विषय है। अनुभवी खिलाड़ियों के बावजूद टीम संयोजन में असंतुलन और मिडल ऑर्डर की कमजोरियां साफ नजर आईं।

मैदान पर दर्शकों का उत्साह
इंदौर के होलकर स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक इस मुकाबले को देखने पहुंचे। शाम के समय जैसे ही साउथ अफ्रीका की जीत करीब आई, दर्शकों ने तालियों और शोर से स्टेडियम गूंजा दिया। यह मुकाबला न केवल बल्लेबाजों के लिए बल्कि रणनीतिक रूप से गेंदबाजों के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहा।
आगे की राह
इस जीत से साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में नया आत्मविश्वास मिला है। टीम अब अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जबकि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ अपना खोया हुआ संतुलन वापस पाना होगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का 79 वर्ष की आयु में निधन
- दिल्ली में चार दिन तक सशर्त ‘ग्रीन पटाखों’ की अनुमति
- कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड में नया खुलासा: डॉ. प्रवीण सोनी ने कोर्ट में कबूला—दवा लिखने पर मिलता था कमीशन
- एडीजीपी पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम शुरू, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
- भारत सातवीं बार निर्विरोध चुना गया संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य