लंदन। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 27 साल बाद किसी आईसीसी खिताब को जीतने की कगार पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में अब अफ्रीकी टीम जीत से महज़ 69 रन दूर है। शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चौथे दिन जब मुकाबला दोपहर 3 बजे से फिर शुरू होगा, तो कप्तान टेम्बा बावुमा और उप कप्तान ऐडन मार्करम क्रीज़ पर मौजूद रहेंगे, जो अब तक मैच विजेता की भूमिका निभा चुके हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दो विकेट पर 213 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला है। ऐसे में यदि चौथे दिन साउथ अफ्रीका दबाव में न आए और दोनों सेट बल्लेबाज़ अपनी लय में बने रहें, तो यह टीम इतिहास रच सकती है।
🏏 ऐसे रहा अब तक का मैच का रोमांचक सफर
▶️ पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया ने रखी मजबूत नींव
बुधवार को शुरू हुए इस फाइनल में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाज़ी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर सिमट गई। मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी की साझेदारी के दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही दिन 43 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे और टीम संकट में थी।
▶️ दूसरा दिन: साउथ अफ्रीका की पहली पारी धराशायी
गुरुवार को अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में केवल 138 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिल गई। गेंदबाज़ पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने सटीक लाइन लेंथ के साथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी डगमगाई और 144/8 के स्कोर तक टीम पहुंची।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-335-1024x576.png)
▶️ तीसरा दिन: स्टार्क की फिफ्टी और अफ्रीकी पलटवार
तीसरे दिन मिचेल स्टार्क ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए फिफ्टी पूरी की। उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ 10वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े और टीम को 218 रन तक पहुंचाया।
इस तरह साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी ओपनर डी ब्रूयन जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ऐडन मार्करम और बावुमा ने पारी को संभाल लिया।
ऐडन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा, जबकि कप्तान बावुमा अर्धशतक के करीब पहुंच गए। दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे दिन के अंत तक टीम को 213 रन तक पहुंचा दिया।
🏆 जीत की ओर बढ़ते साउथ अफ्रीका की नज़र इतिहास पर
साउथ अफ्रीका ने अब तक कोई भी आईसीसी सीनियर मेन्स टूर्नामेंट नहीं जीता है। उनका आखिरी बड़ा खिताब 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) था। ऐसे में यह फाइनल मुकाबला केवल WTC ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि अफ्रीकी क्रिकेट की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए भी बेहद अहम है।
अगर टीम 69 रन और बना लेती है तो यह जीत न केवल उनकी पहली WTC खिताबी जीत होगी, बल्कि एक लंबे सूखे को भी समाप्त करेगी।
🔥 चौथे दिन की रणनीति और संभावनाएं
ऑस्ट्रेलिया के पास अब भी मैच में वापसी का मौका है। यदि वह सुबह के सत्र में जल्दी विकेट ले लेता है तो दबाव फिर से साउथ अफ्रीका पर होगा। लेकिन फिलहाल, मुकाबला पूरी तरह अफ्रीकी खेमे के पक्ष में झुका हुआ है।
टेम्बा बावुमा और ऐडन मार्करम को सधी हुई बल्लेबाज़ी करते रहना होगा और जल्दबाज़ी से बचना होगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/navjivanindia_2025-06-14_k1aamu5z_markram.avif)