October 15, 2025 8:37 AM

अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता सोनू सूद से ईडी की पूछताछ

sonu-sood-edi-questioning-onexbet-case

अवैध सट्टेबाजी ऐप केस: अभिनेता सोनू सूद से ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनXबेट’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। सूत्रों के अनुसार 52 वर्षीय सोनू सूद दोपहर लगभग 12 बजे ईडी के दिल्ली मुख्यालय पहुंचे, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत उनका बयान दर्ज करेंगे।


मामला क्या है?

ईडी की जांच उन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर केंद्रित है जो अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी के आरोपों में घिरे हुए हैं। ‘वनXबेट’ ऐप इन मामलों में प्रमुख रूप से शामिल माना जा रहा है। आरोप है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बड़ी मात्रा में अवैध धन का लेन-देन हुआ और कर चोरी के जरिए सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया।


किन-किन से अब तक पूछताछ हो चुकी है?

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले भी कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों से पूछताछ कर चुका है। इनमें पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेत्री और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती तथा बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की जा चुकी है। मंगलवार को ही युवराज सिंह से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी।


सोनू सूद से ईडी की पूछताछ क्यों?

सूत्रों का कहना है कि सोनू सूद से पूछताछ का उद्देश्य यह समझना है कि क्या उनका या उनकी कंपनी का इस ऐप से किसी तरह का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वित्तीय जुड़ाव रहा है। ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि इन हस्तियों ने ‘वनXबेट’ जैसे प्लेटफॉर्म्स का प्रचार या उनसे जुड़ी गतिविधियों में भागीदारी की थी या नहीं।


व्यापक जांच का हिस्सा

ईडी की यह कार्रवाई एक व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर में ऐसे अवैध प्लेटफॉर्म्स की जांच हो रही है। एजेंसी का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए न केवल अवैध सट्टेबाजी हो रही थी बल्कि हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में भी धन का इस्तेमाल किया जा रहा था।


आगे क्या?

ईडी आने वाले दिनों में और भी हस्तियों को तलब कर सकती है। जांच एजेंसी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इन मामलों में शामिल हर व्यक्ति या संस्था की भूमिका स्पष्ट हो। यदि किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता साबित होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram