शिलांग | इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस की एसआईटी पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उनकी पत्नी सोनम ने हनीमून पर ले जाकर पति की हत्या करने के अलावा एक और प्लान तैयार किया था। अगर सोहरा की खाई में राजा को मारने की साजिश विफल होती, तो सोनम डावकी घाटी में हत्या की योजना को अंजाम देती।
हत्या की पांचवीं योजना: डावकी में नदी में फेंकने की थी साजिश
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सोनम और उसके साथी राजा को हर हाल में रास्ते से हटाना चाहते थे। 24 मई को सोहरा के पास हत्या से पहले, उन्होंने तीन बार और कोशिश की थी। चौथी बार में वो सफल रहे। लेकिन अगर इस बार भी राजा बच जाता, तो सोनम ने राज नाम के साथी के साथ मिलकर पांचवां प्लान भी तैयार कर रखा था।
इस योजना के तहत वे राजा को घूमने के बहाने शिलांग से करीब 80 किमी दूर डावकी ले जाने वाले थे। यह इलाका बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है और यहां उमनगाट नदी बहती है। साजिश के मुताबिक, वहां राजा की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया जाता ताकि सबूत मिटाया जा सके और बॉडी कभी न मिल सके।
एसआईटी की गहन पूछताछ, आरोपियों को अलग-अलग थानों में रखा गया
मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है। शुक्रवार को सोनम समेत सभी पांच आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई ताकि वे आपस में कोई नई कहानी गढ़ न सकें। पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग थानों के लॉकअप में रखा है।
सोनम रघुवंशी को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सदर थाने के महिला सेल में बंद किया गया है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने पांचवीं हत्या की योजना का खुलासा किया। जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था और हत्या की असली वजह क्या थी—पैसा, धोखा या कुछ और?
24 मई को हुई थी हत्या, 2 जून को शव बरामद
इंदौर निवासी 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने शिलांग रवाना हुए। लेकिन 23 मई के बाद से राजा से संपर्क नहीं हो सका। 24 मई को उनकी स्कूटी सोहरा क्षेत्र में लावारिस मिली, और 2 जून को उनका शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया।
पुलिस को हत्या की आशंका हुई और तलाशी अभियान के बाद सोनम को 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। अब सोनम समेत पांच आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।
क्या अब और नाम सामने आएंगे?
जांच में जिस तरह एक-एक परत खुल रही है, उससे यह मामला और गहराता जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पांचवें प्लान में शामिल कुछ और लोग भी शक के दायरे में हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। सोनम के मोबाइल और चैट रिकॉर्ड्स की डिजिटल फॉरेंसिक जांच जारी है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!