मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शो में पेरेंट्स और महिलाओं पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स के बाद मुंबई के खार थाने में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
विवाद और एफआईआर दर्ज होने की वजह
8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में पेरेंट्स और महिलाओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एडवोकेट आशीष राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है, लेकिन इस बार की गई टिप्पणियों ने विवाद को जन्म दे दिया।
रणवीर अलाहबादिया की माफी
विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, “मेरा कमेंट अनुचित था और फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। मेरे कई दर्शकों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह उपयोग करूंगा? मेरा जवाब है—बिल्कुल नहीं। जो भी हुआ, उसके लिए मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता। मैं सिर्फ माफी मांगना चाहता हूं।”
रणवीर ने आगे कहा, “जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने कहा, वह कूल नहीं था। मैंने शो के मेकर्स से आग्रह किया है कि वीडियो से असंवेदनशील हिस्से को हटा दिया जाए। मुझे उम्मीद है कि इंसानियत के नाते लोग मुझे माफ कर देंगे।”
रणवीर अलाहबादिया को 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए यह विवाद और भी अधिक तूल पकड़ चुका है।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर विवाद
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक लोकप्रिय शो है, जो यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इसके हर एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिलते हैं।
शो की एक खासियत यह है कि हर एपिसोड में अलग-अलग जज नजर आते हैं, जो नए कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को जज करते हैं। प्रत्येक कंटेस्टेंट को अपने टैलेंट को दिखाने के लिए 90 सेकंड का समय दिया जाता है। हालांकि, इस बार शो में कही गई कुछ आपत्तिजनक बातें भारी विवाद का कारण बन गईं।
कानूनी पचड़े में फंसा शो
एफआईआर दर्ज होने के बाद शो के आयोजकों और प्रतिभागियों पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर दो पक्ष बन चुके हैं—एक तरफ वे लोग हैं जो शो की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर वे लोग हैं जो इस तरह की टिप्पणियों को अनुचित बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आगे की संभावनाएँ
अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है और शो के आयोजक व प्रतिभागी इस विवाद से कैसे निपटते हैं। यदि यह मामला आगे बढ़ता है, तो यह स्टैंड-अप कॉमेडी के दायरे और उसकी सीमाओं को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ सकता है।