July 5, 2025 2:54 PM

पंजाब में हालात तनावपूर्ण: पठानकोट, बठिंडा और बरनाला एयरबेस पर हमले; गुरदासपुर में बड़ा धमाका, प्रशासन सतर्क

  • गुरदासपुर के छिछरा गांव में तड़के हुए भारी विस्फोट ने लोगों में दहशत फैला दी

चंडीगढ़/गुरदासपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव अब पंजाब के सीमावर्ती जिलों तक पहुंच चुका है। शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों से पठानकोट, बठिंडा और बरनाला स्थित एयरबेस हिल उठे। वहीं, गुरदासपुर के छिछरा गांव में तड़के हुए भारी विस्फोट ने लोगों में दहशत फैला दी है। प्रशासन ने राज्य के कई हिस्सों में आपात सतर्कता के तहत एडवाइजरी जारी कर दी है।

पठानकोट एयरबेस पर सुबह का हमला

शनिवार सुबह 10:15 बजे पठानकोट एयरबेस पर दोबारा हमले की पुष्टि हुई है। मौके पर सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई जारी है। इससे पहले रात को अमृतसर, फिरोजपुर और पठानकोट जिलों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई थीं। ये आवाजें इतनी तेज थीं कि आस-पास के इलाकों में खिड़कियों के शीशे तक टूट गए।

गुरदासपुर में ज़मीनी धमाका, खेतों में 40 फीट का गड्ढा

गुरदासपुर जिले के गांव छिछरा में शनिवार तड़के पौने पांच बजे हुए विस्फोट ने गांव को हिला दिया। खाली खेत में हुए धमाके से 40 फीट लंबा और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि रातभर चार से पांच जोरदार धमाकों की आवाजें आईं। तीन किलोमीटर तक इलाका प्रभावित हुआ है।

राज्यभर में एडवाइजरी लागू

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब प्रशासन ने गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला और फगवाड़ा सहित कई जिलों में मॉल्स, ऊंची इमारतें और बाजार बंद रखने का आदेश दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, शांत रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। मेडिकल स्टोर्स को खुला रखा गया है।

सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

भारतीय सेना और वायुसेना ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सुरक्षा को बढ़ा दिया है। हर संभावित हमले की आशंका के मद्देनज़र एयरबेस और रणनीतिक ठिकानों पर एंटी-ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस यूनिट्स सक्रिय कर दी गई हैं।

स्थानीय लोगों से संयम और सहयोग की अपील

प्रशासन ने खास तौर पर दीनानगर, फाजिल्का और गुरदासपुर जैसे क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में निकटतम सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram