सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इनकी तीव्रता कम होने के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
दोपहर 3:07 बजे आया भूकंप
NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जानकारी दी कि भूकंप दोपहर 3:07 बजे आया। इसके झटके सिंगरौली के अलावा आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए। इनमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली और सीधी के साथ ही, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और मिर्जापुर तथा छत्तीसगढ़ के कुछ जिले शामिल हैं।
हालांकि, झटके हल्के होने के कारण कई लोगों को भूकंप का अहसास नहीं हुआ। वहीं, कुछ लोगों ने हल्की कंपन महसूस होने पर अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया।
कोई जान-माल का नुकसान नहीं
भूकंप के बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को अलर्ट कर दिया। प्रशासन ने पुष्टि की कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 3.7 तक की तीव्रता वाले भूकंप को हल्का माना जाता है और इसमें गंभीर क्षति की संभावना बेहद कम होती है।
डेढ़ महीने में दूसरी बार आया भूकंप
गौरतलब है कि इससे पहले 17 फरवरी को भी सिंगरौली में सुबह 8:02 बजे भूकंप आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी और उसका केंद्र 261 किलोमीटर की गहराई में था। अब डेढ़ महीने के भीतर दोबारा भूकंप के झटके महसूस होने से क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिक अब प्रशासन से भूगर्भीय हलचलों की जांच करवाने की मांग कर रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!