July 31, 2025 2:46 PM

कश्मीर में SIA की बड़ी छापेमारी, आतंकियों की हलचल पर एक्शन तेज़ | पाकिस्तान ने माना भारत ने किया एयरबेस पर हमला

sia-raids-kashmir-pakistan-accepts-indian-missile-strike-noor-khan-airbase

श्रीनगर/इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। शुक्रवार देर रात से स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर सहित उत्तर और मध्य कश्मीर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क और उसके सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच के तहत की जा रही है।

संदिग्ध आतंकी मूवमेंट के बाद एक्शन

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार रात संदिग्ध आतंकी मूवमेंट की जानकारी SIA को मिली थी। इनपुट मिलते ही एजेंसी की टीमें सक्रिय हुईं और तड़के करीब 3 बजे से अलग-अलग इलाकों में छापेमारी शुरू की गई। कई संदिग्धों के घरों और ठिकानों पर दबिश दी गई है। हालांकि, अब तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन डिजिटल डिवाइसेज, दस्तावेज़ और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

SIA की यह कार्रवाई स्थानीय नेटवर्क और ड्रोन के ज़रिए हथियारों की आपूर्ति जैसे मामलों की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। माना जा रहा है कि छापों के जरिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के कश्मीर घाटी में सक्रिय गुर्गों की तलाश की जा रही है।


दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भारत के मिसाइल हमले की बात स्वीकार की

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। शरीफ ने पहली बार भारत द्वारा पाकिस्तान पर मिसाइल हमले की बात कबूल की है। शुक्रवार रात उन्होंने कहा कि 10 मई की रात 2:30 बजे उन्हें पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने फोन कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने समय रहते प्रतिक्रिया दी और देश को बड़े नुकसान से बचा लिया। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स ने देशी तकनीक के साथ-साथ चीन से मिले आधुनिक जेट विमानों की मदद ली। हालांकि, भारत की ओर से इस हमले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


अंतरराष्ट्रीय तनाव के संकेत

शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना ने PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) में कई आतंकी लॉन्चपैड्स को ध्वस्त किया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही थी।

भारत की ओर से इस कथित मिसाइल हमले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तान के इस कबूलनामे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा और शांति को लेकर चिंता गहरा गई है। सुरक्षा विश्लेषकों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच अगर इस मामले पर राजनयिक स्तर पर संवाद नहीं हुआ, तो स्थिति और भड़क सकती है।


भारत में अलर्ट, सीमा पर निगरानी बढ़ी

भारतीय एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों और LoC पर सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और रडार एक्टिविटी बढ़ी है, जिस पर भारतीय सेना पूरी नजर बनाए हुए है।


एक ओर जहां कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज है, वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती टकराव के संकेत भी अब खुलकर सामने आ रहे हैं। आने वाले दिन दोनों देशों के रिश्तों के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram