शुभमन गिल का टेस्ट में 10वां शतक, वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भारत की मजबूत स्थिति
दिल्ली टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, गिल ने खेली कप्तानी पारी
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने धैर्य, संयम और सटीक तकनीक का प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। गिल 103 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 44 रन पर डटे हुए हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 492 रन बना लिए हैं, जिससे टीम ने मजबूत स्थिति हासिल कर ली है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-529-1024x640.png)
यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी, दोहरे शतक से चूके
इससे पहले भारत ने सुबह अपने दूसरे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 318 रन से पारी आगे बढ़ाई। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने बेहतरीन शॉट्स के साथ 175 रन की यादगार पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यवश एक गलत रन लेने के प्रयास में रन आउट होकर दोहरे शतक से चूक गए। जायसवाल की इस पारी में 22 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिसने भारत को ठोस शुरुआत दी।
नीतीश कुमार रेड्डी की उपयोगी पारी, मध्यक्रम को दी मजबूती
भारत की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने भी शानदार योगदान दिया। उन्होंने 43 रन की ठोस पारी खेली और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि, वह जोमेल वारिकन की गेंद पर जायडन सील्स के हाथों कैच आउट हो गए। रेड्डी की यह पारी भले ही छोटी रही, लेकिन टीम को 450 के पार पहुंचाने में अहम रही।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-530.png)
गिल की कप्तानी पारी — नियंत्रण, धैर्य और आक्रामकता का संतुलन
कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए और रन बनाते समय कोई जोखिम नहीं उठाया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के हर गेंदबाज के खिलाफ अपनी योजनाबद्ध रणनीति का प्रदर्शन किया। उनका शतक भारत के लिए न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर स्थिरता लाया, बल्कि युवा कप्तान के आत्मविश्वास को भी और मजबूत किया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-531.png)
वेस्ट इंडीज के गेंदबाज संघर्षरत, कोई खास असर नहीं डाल पाए
वेस्ट इंडीज की ओर से गेंदबाजी में जोमेल वारिकन और सील्स ही कुछ प्रभाव छोड़ सके। वारिकन ने अब तक दो विकेट लिए हैं जबकि बाकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे फीके साबित हुए। मैदान की स्थिति बल्लेबाजी के अनुकूल रही, जिससे भारतीय बल्लेबाजों ने पूरे नियंत्रण के साथ रन बनाए।
पहले टेस्ट में भारत की पारी और 140 रनों की जीत, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त
दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत पहले ही मैच में पारी और 140 रनों से जीत हासिल कर 1-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। अब दिल्ली टेस्ट में भी भारतीय टीम ने शुरुआती तीन दिनों में मजबूत पकड़ बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
गिल और जायसवाल — भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के स्तंभ
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य बेहद उज्जवल है। गिल की परिपक्वता और जायसवाल की आक्रामकता टीम को नई ऊर्जा दे रही है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों बल्लेबाज आने वाले वर्षों में भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य आधार बन सकते हैं।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-532.png)