शुभांशु शुक्ला स्कॉलरशिप योजना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, लखनऊ में भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत
पत्रकार: चंद्रकिशोर शर्मा, लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत का परचम लहराकर न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।

सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर शुभांशु शुक्ला और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और शुक्ला के छोटे बेटे को दुलारते हुए कहा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 18 दिनों में शुभांशु ने 300 से अधिक बार पृथ्वी की परिक्रमा की। उन्होंने कहा – “लखनऊ में कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में पूरा शहर भी नहीं घूम पाते, लेकिन शुभांशु ने पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाया। यह वाकई अद्भुत है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ आज की सफलता नहीं है, बल्कि भारत की उस वैज्ञानिक विरासत का हिस्सा है जो हमारे पूर्वजों से हमें मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि शुभांशु के अनुभव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे और भारत के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए अहम साबित होंगे।

लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत
इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (आईएसएस) पर एक्सिओम मिशन-4 के मिशन पायलट के रूप में तिरंगा फहराने वाले शुभांशु शुक्ला का लखनऊ लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल ने उनका अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, नागरिक और समर्थक भी मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से गोमतीनगर विस्तार स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) तक रोड शो निकाला गया। शहर में कई जगहों पर तोरणद्वार सजाए गए। लोकभवन में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नागरिक अभिनंदन समारोह भी आयोजित होगा।
“मैं उतना प्रतिभाशाली नहीं, जितना आप लोग हैं” – शुभांशु
सीएमएस में छात्रों को संबोधित करते हुए शुभांशु शुक्ला ने भावुक होकर कहा –
“आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। मैं उतना प्रतिभाशाली नहीं हूं, जितना आप लोग हैं। सही समय पर सही अवसर मिलने से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया हूं। आपके भीतर अपार क्षमता है और मुझे पूरा भरोसा है कि आप भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करेंगे।”
अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी के लखनऊ आगमन पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में… https://t.co/OAeZb0l3wb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2025
उन्होंने कहा कि लोग उनसे अक्सर यह पूछते हैं कि वे अंतरिक्ष यात्री कैसे बने, न कि उन्होंने स्पेस स्टेशन पर क्या किया। शुक्ला ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प और मेहनत पर भरोसा करें।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- मेसी ने तोड़ा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में असिस्ट का रिकॉर्ड, अर्जेंटीना ने प्यूर्टो रिको को 6-0 से हराया
- भारतीय सेना को मिलेंगी नई सिग सॉयर असॉल्ट राइफलें — रक्षा मंत्रालय ने 659 करोड़ रुपये के अनुबंध पर किए हस्ताक्षर
- इसरो प्रमुख वी. नारायणन का बड़ा ऐलान — 2040 तक भारतीयों को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य, 2027 में मानव मिशन ‘गगनयान’ की उड़ान
- ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में पीएम मोदी का बिहार कार्यकर्ताओं से संवाद —
- भारत का यूपीआई अब जापान में भी चलेगा — एनपीसीआई ने एनटीटी डेटा जापान से की साझेदारी