शिवराज सिंह चौहान ने सुनाया मोदी जी से पहली मुलाकात का किस्सा, जन्मदिन पर हुए भावुक स्मरण
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें बधाई दी और उनके साथ जुड़ी एक यादगार घटना साझा की। चौहान ने अपने संस्मरण में बताया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात मोदी जी से ‘एकता यात्रा’ के दौरान हुई और किस तरह इस यात्रा ने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-869.png)
1992-93 की एकता यात्रा और मोदी की भूमिका
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह प्रसंग 1992-93 का है, जब कश्मीर घाटी आतंकवाद से दहली हुई थी। उस समय भारतीय जनता पार्टी ने निश्चय किया कि पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए ‘एकता यात्रा’ निकाली जाएगी।
- इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी कर रहे थे।
- यात्रा का उद्देश्य था – श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आतंकवादियों को सीधी चुनौती देना।
यात्रा अत्यंत जोखिमभरी थी और उसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपने के लिए पार्टी ने एक ही नाम चुना – नरेंद्र दामोदरदास मोदी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-871-1024x576.png)
पहली मुलाकात और ‘केसरिया ब्रिगेड’ का गठन
चौहान ने कहा कि यही वह अवसर था जब उनकी पहली बार मोदी जी से मुलाकात हुई।
- वे उस समय विदिशा से सांसद बने ही थे।
- युवाओं को इस यात्रा से जोड़ने के लिए ‘केसरिया ब्रिगेड’ बनाई गई, जिसका राष्ट्रीय संयोजक उन्हें (चौहान) बनाया गया।
- नरेंद्र मोदी इस यात्रा के प्रभारी थे और उन्होंने न केवल मुख्य यात्रा बल्कि विभिन्न स्थानों से निकलने वाली उपयात्राओं की परिकल्पना दी।
चौहान के अनुसार, मोदी ने कहा था कि केवल एक यात्रा नहीं बल्कि पूरे देश से उपयात्राएं निकलें, ताकि हर प्रदेश, हर गांव इस आंदोलन का हिस्सा बने।
चौहान की जिम्मेदारी और मोदी की कार्यशैली
शिवराज सिंह चौहान को जबलपुर, मंडला, मैहर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर से होती हुई उपयात्रा निकालने की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने बताया कि उस दौरान वे मोदी जी को दिन-रात काम करते हुए देखते रहे।
- मोदी जी हर वर्ग को जोड़ने के लिए नए-नए कार्यक्रम सुझाते और उन्हें अमल में लाते।
- उनका आत्मविश्वास, धैर्य और जिद स्पष्ट दिखाई देती थी।
- उनके मन में केवल एक ही लक्ष्य था – लाल चौक पर तिरंगा फहराना।
यात्रा पर हमला और सरकार की रोक
यात्रा जब पंजाब से गुजर रही थी, तब उस पर हमला भी हुआ। केंद्र सरकार चिंतित हो गई और अंततः फैसला लिया कि भीड़ को श्रीनगर तक नहीं जाने दिया जाएगा।
- केवल डॉ. जोशी, नरेंद्र मोदी और कुछ गिने-चुने लोग लाल चौक तक जा पाए।
- लाखों कार्यकर्ता जम्मू में ही रोक दिए गए।
- चौहान ने याद किया कि कई कार्यकर्ताओं की आंखों में आंसू थे क्योंकि वे तिरंगा फहराने के उस ऐतिहासिक पल के गवाह नहीं बन पाए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-872-1024x768.png)
मोदी जी का भावुक क्षण
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जब डॉ. जोशी और नरेंद्र मोदी लाल चौक से लौटे, तब जम्मू में एक विशाल सभा हुई। सभा में मोदी जी ने कार्यकर्ताओं के सामने अपनी पीड़ा साझा की।
उन्होंने कहा –
“सैकड़ों कार्यकर्ता दिन-रात इस यात्रा की तैयारी में लगे थे, कन्याकुमारी से साथ चल रहे थे, केवल एक ही संकल्प था कि लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे। लेकिन उन्हें वहां तक नहीं जाने दिया गया। यही गम मेरे दिल में भी है।”
चौहान ने कहा कि यह कहते-कहते मोदी जी की आंखें भर आईं और वे सभा में लगभग रो पड़े। उस क्षण सबको एहसास हुआ कि बाहर से कठोर दिखने वाला यह नेता दिल से कितना संवेदनशील और भावुक इंसान है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-870-730x1024.png)
मोदी का व्यक्तित्व: कठोर अनुशासन और संवेदनशील हृदय
शिवराज सिंह चौहान ने निष्कर्ष में कहा कि नरेंद्र मोदी जी का व्यक्तित्व दो गुणों का अद्भुत संगम है –
- कठोर अनुशासन और दृढ़ संकल्प – किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए अडिग रहना।
- संवेदनशील हृदय – कार्यकर्ताओं की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानना।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मोदी जी आज करोड़ों भारतीयों के हृदय में बसते हैं और देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर ले जा रहे हैं।
जन्मदिन पर विशेष शुभकामना
शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा –
“भारत के करोड़ों जनता के हृदय के हार, युगपुरुष नरेंद्र मोदी जी दीर्घायु हों और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के महायज्ञ में निरंतर जुटे रहें।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-868-1024x576.png)
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-867.png)