शिल्पा शेट्टी का बैस्टियन रेस्टोरेंट बंद, 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों के बीच भावुक पोस्ट
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए घोषणा की है कि उनका चर्चित रेस्टोरेंट बैस्टियन बांद्रा अब बंद होने जा रहा है। मुंबई की नाइट लाइफ और फूड लवर्स के लिए यह जगह बेहद खास मानी जाती थी। शिल्पा ने इस रेस्टोरेंट को “एक युग का प्रतीक” बताते हुए कहा कि इस गुरुवार यह अपनी यात्रा को अलविदा कह देगा।
शिल्पा शेट्टी की भावुक विदाई
शिल्पा ने अपने पोस्ट में लिखा –
“इस गुरुवार एक युग का अंत होगा, जब हम मुंबई की सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन्स में से एक बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहेंगे। यह वह जगह है जिसने हमें अनगिनत यादें, अविस्मरणीय रातें और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइट लाइफ को आकार दिया। अब यह जगह अपना अंतिम पर्दा गिरा रही है।”
उन्होंने बताया कि बैस्टियन के सफर को यादगार बनाने के लिए एक खास शाम का आयोजन किया जाएगा। इसमें चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जहां इस रेस्टोरेंट से जुड़ी पुरानी यादों और जादुई पलों का जश्न मनाया जाएगा। शिल्पा ने यह भी संकेत दिया कि बैस्टियन की विरासत अब बैस्टियन एट द टॉप के रूप में आगे बढ़ेगी, जहां हर गुरुवार “आर्केन अफेयर” इवेंट आयोजित किया जाएगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-130-1024x768.png)
मुंबई नाइटलाइफ का हिस्सा रहा बैस्टियन
शिल्पा शेट्टी ने 2016 में रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर बैस्टियन रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। यह जगह जल्दी ही मुंबई के हाई-प्रोफाइल लोगों और फिल्मी सितारों के बीच लोकप्रिय हो गई। यहां की यूनिक थीम और इंटरनेशनल फूड ने इसे खास पहचान दिलाई। 2023 में इसे री-लोकेट किया गया था, लेकिन अपनी लोकप्रियता बनाए रखा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-131.png)
बंद होने के कारण पर चुप्पी
हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने अपने पोस्ट में रेस्टोरेंट बंद करने का कारण स्पष्ट नहीं बताया है। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला व्यावसायिक कारणों से लिया गया हो सकता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
धोखाधड़ी के आरोपों ने बढ़ाई मुश्किलें
रेस्टोरेंट के बंद होने की खबर ऐसे समय पर आई है, जब शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं। अगस्त 2024 में मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दोनों पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
दीपक कोठारी का कहना है कि उनकी मुलाकात 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा और राज कुंद्रा से हुई थी। उस वक्त दोनों बेस्ट डील टीवी कंपनी के डायरेक्टर थे और शिल्पा शेट्टी के पास कंपनी के 87% से अधिक शेयर थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-132-1024x576.png)
लोन और ब्याज पर विवाद
कोठारी ने आरोप लगाया कि एक मीटिंग में तय हुआ कि वह कंपनी को 75 करोड़ रुपए का लोन देंगे। इस पर सालाना 12% ब्याज देने की बात हुई थी। लेकिन कंपनी ने न तो पूरा लोन चुकाया और न ही ब्याज का भुगतान किया। इस आधार पर उन्होंने शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
शिल्पा-राज की ओर से कोई बयान नहीं
अब तक शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, शिल्पा का बैस्टियन के बंद होने पर दिया गया भावुक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई फैंस और सेलिब्रिटी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस प्रतिष्ठित जगह की यादें साझा कर रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-135.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-134-1024x576.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-133-1024x576.png)
मुंबई का बैस्टियन रेस्टोरेंट, जिसने शहर की नाइटलाइफ को नई पहचान दी, अब बंद होने जा रहा है। जहां एक ओर शिल्पा शेट्टी इसे एक भावुक मोड़ मान रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनके और राज कुंद्रा पर लगे धोखाधड़ी के आरोप इस फैसले को और विवादास्पद बना रहे हैं। आने वाले दिनों में देखना होगा कि इस मामले में अदालत और व्यावसायिक मोर्चे पर क्या नए मोड़ सामने आते हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-133.png)