- दो दिनों में ईडी वाड्रा से करीब 11.5 घंटे की पूछताछ कर चुकी
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। यह पूछताछ 2008 के हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे और उससे जुड़ी कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई। बीते दो दिनों में ईडी वाड्रा से करीब 11.5 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। गुरुवार को वाड्रा एक बार फिर प्रियंका गांधी के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे। पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर में ही मौजूद रहीं, जिससे राजनीतिक संकेत और भी स्पष्ट हो गए।
वाड्रा का पलटवार: "2019 में भी पूछे थे यही सवाल"
जांच के बाद मीडिया से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं सभी सवालों के जवाब दे चुका हूं। 2019 में भी यही सवाल पूछे गए थे। यह कोई नई बात नहीं है। यह सरकार का प्रचार करने और एजेंसियों के दुरुपयोग का तरीका है।" उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दिखाने के लिए चार्जशीट और पूछताछ की टाइमिंग का इस्तेमाल कर रही है। "जनता सब जानती है। इससे हम और मजबूत होते हैं," वाड्रा ने जोड़ा।
राजनीति में आने के संकेत
रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी खुलासा किया कि उन पर राजनीति में आने को लेकर दबाव है और जब उन्होंने हाल ही में अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर सोशल मीडिया पोस्ट किया, तभी से यह कार्रवाई तेज हुई। "अगर मैं राजनीति में आता, जो कि बहुत लोग चाहते हैं, तो भाजपा वंशवाद की बात करती या ईडी को सामने लाती। लेकिन सच्चाई यह है कि उनके पास मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं है," उन्होंने कहा। राजनीति में कदम रखने को लेकर उन्होंने कहा, "अगर लोग चाहेंगे और परिवार का आशीर्वाद होगा, तो मैं जरूर राजनीति में आऊंगा और कांग्रेस के लिए मेहनत करूंगा।"
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/robert-vadra-1.jpg)