July 5, 2025 3:33 AM

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन

कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन

मुंबई। पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में शुक्रवार रात अचानक निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें देर रात कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शेफाली को उनके पति और टीवी एक्टर पराग त्यागी, और तीन अन्य लोगों के साथ अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के स्टाफ ने पुष्टि की है कि शेफाली को मृत अवस्था में ही लाया गया था। उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। यहां उनके परिजन, दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद रहे।

पुलिस जांच में जुटी, मेड और कुक से हो रही पूछताछ

इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अंबोली पुलिस स्टेशन की टीम ने शेफाली के घर पर तैनात मेड और कुक से पूछताछ की है। फोरेंसिक टीम भी उनके घर पहुंच चुकी है और हर संभावित एंगल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

फिटनेस को लेकर थीं बेहद सजग

शेफाली जरीवाला के फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि वह बहुत ही अनुशासित जीवन जीती थीं। हेल्दी डाइट और नियमित व्यायाम उनका रूटीन था। उन्हें मिर्गी की बीमारी थी, लेकिन उन्होंने इसे नियंत्रण में रखने के लिए ठंडी चीजों से परहेज किया और योग-व्यायाम से इसे नियंत्रित भी किया। ट्रेनर के अनुसार, दो दिन पहले ही शेफाली से मुलाकात हुई थी और वह पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रही थीं।

15 साल की उम्र में पड़ा था पहला मिर्गी का दौरा

एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र में पहला मिर्गी का दौरा पड़ा था। तनाव और चिंता की स्थिति में उन्हें अटैक आते थे। लेकिन नियमित योग, मेडिटेशन और हेल्दी लाइफस्टाइल ने उन्हें काफी राहत दी थी।

ग्लैमरस करियर की शुरुआत ‘कांटा लगा’ से

शेफाली जरीवाला ने 2002 में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से शोहरत की बुलंदियों को छू लिया था। उनका बोल्ड अवतार और दमदार डांस मूव्स ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ और म्यूजिक एल्बम्स और फिल्मों में काम किया।

2004 में वह सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आईं। उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘हुडुगारू’ में भी अभिनय किया था और कई डांस रियलिटी शोज जैसे ‘नच बलिए’ में अपने पति पराग त्यागी के साथ हिस्सा लिया था।

‘बिग बॉस 13’ से फिर मिली चर्चा

2019 में शेफाली ने ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो में वह अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आईं थीं और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का भी 2021 में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था।

निजी जीवन

शेफाली ने 2004 में म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) से शादी की थी, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की।

शेफाली जरीवाला के असमय निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एक प्रतिभाशाली और फिटनेस के प्रति सजग कलाकार को इस तरह खो देना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram