भोपाल। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 19 मई को शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई। सेंसेक्स लगभग 350 अंकों की गिरावट के साथ 81,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 100 अंकों की गिरावट आई है और यह 24,900 के करीब कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 18 में गिरावट दर्ज की गई है। खासतौर पर जोमैटो, इंफोसिस और TCS के शेयरों में लगभग 2.5% तक की कमी आई है। इसके विपरीत पावर ग्रिड, NTPC और बजाज फाइनेंस के शेयर लगभग 1% की तेजी के साथ ऊपर बंद हुए।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयरों में गिरावट आई है। आईटी सेक्टर में सबसे अधिक 1.2% की गिरावट देखी गई। मीडिया और तेल व गैस सेक्टर में भी मामूली कमी रही। वहीं रियल्टी सेक्टर में 2.25%, सरकारी बैंकों में 1.53%, और फार्मा सेक्टर में करीब 0.80% की तेजी दर्ज हुई।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का रुख
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही। जापान का निक्केई इंडेक्स 255 अंक (0.68%) गिरकर 37,499 पर बंद हुआ। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 23 अंक (0.9%) गिरकर 2,603 पर रहा। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स भी थोड़ा नीचे आया और 23,333 पर बंद हुआ। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग स्थिर रहा और 3,367 पर बंद हुआ।
वहीं, अमेरिका के बाजारों में तेजी का रुख रहा। 16 मई को डाउ जोन्स इंडेक्स 332 अंक (0.78%) चढ़कर 42,655 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 99 अंकों की बढ़त रही और यह 19,211 पर पहुंचा। S\&P 500 में भी 0.70% की तेजी देखी गई।
निवेशकों की खरीदारी में बढ़त
मई माह के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू निवेशकों ने अब तक ₹23,783 करोड़ से अधिक की खरीदारी की है। 16 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹8,831 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹5,187 करोड़ का निवेश किया।
पूरे मई महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹23,782.64 करोड़ और घरेलू निवेशकों ने ₹23,298.55 करोड़ की नेट खरीदारी की है। अप्रैल माह में भी विदेशी निवेशकों ने ₹2,735 करोड़ और घरेलू निवेशकों ने ₹28,228 करोड़ से अधिक की खरीदारी की थी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!