- एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपने चार बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी मच गई। एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। घटना रोजा के मानपुर गांव की है। राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की बांका से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद पंखे के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। राजीव की पत्नी एक दिन पहले ही मायके गई थी। सुबह पिता खेत से घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति एक दिन पहले अपने मायके बरेली फतेहगंज पूर्वी के करौली गांव गई थी। दोपहर दो बजे के बाद वह भी खेत पर गन्ने की बोआई कराने चले गए। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे घर वापस आए तो मेन गेट बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया तो दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। कमरे में चारपाई पर उनकी पोती 12 वर्षीय कृति, नौ साल की सृष्टि, सात वर्षीय प्रगति व चौथे पांच वर्ष के रिषभ के शव पड़े थे। सभी की गर्दन कटी हुई थी। पास में ही बांका पड़ा था। कमरे में पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे से राजीव का शव लटका था। सिर में चोट लगने की वजह से तनाव में रहता था राजीव पृथ्वीराज ने बताया कि उनके बेटे के सिर में दो साल पहले चोट लग गई थी। उसके बाद से वह अक्सर मानसिक तनाव में आ जाता था। उसने ऐसी ही परिस्थिति में किसी बात पर नाराज होकर घटना को अंजाम दिया होगा।
मृतक की पत्नी का इंतजार
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिस तरह की परिस्थितियां हैं उससे साफ है कि राजीव ने ही बच्चों की हत्या करने के बाद अपनी जान दी है। मृतक की पत्नी के आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद स्थिति साफ होगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/zzzzzzzzzzzz.jpg)