मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म देवा को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं। शाहिद ने हाल में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के ऐसे दौर का खुलासा किया जहां उन्हें किसी स्टार से कम महसूस कराया गया। आकार ने बताया कि फिल्म कबीर सिंह से पहले उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें लगने लगा वो किसी वो किसी दूसरे एक्टर से कम हैं। लेकिन कबीर सिंह की रिलीज और सफलता के बाद उनकी जिंदगी में चीज़े बदल गई।
शाहिद कपूर ने राज शमानी के पॉडकास्टमें कहा, ‘यह कबीर सिंह के पहले मेरे साथ हुआ था। जो कुछ मेरे अंदर था, मुझे लगा मैं कम हूं। मुझे ऐसा महसूस कराया गया। किसी ने जबरदस्ती नहीं की, लेकिन मुझे ऐसी स्थिति में डाला गया कि मुझे ऐसा लगे। और मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह ऐसा था जैसे आपके कपड़े मेरे से बेहतर हैं। यह तुलना जैसा है। कभी-कभी जिंदगी आपको ऐसी स्थिति में डालती है, जहां आप किसी के करीब रहते हैं और आपको कमतर महसूस कराया जाता है। यह किसी की गलती नहीं है, लेकिन मैंने इसे झेला और इससे लड़ाई की। मैं एक सर्वाइवर हूं।’
आपने ₹150 का इनाम जीता है
शाहिद कपूर का यह खुलासा उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है। 2019 में रिलीज हुई कबीर सिंह शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, जिसने 280 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इससे पहले उनकी पद्मावत और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों ने भी टैलेंट को साबित किया था।
शाहिद कपूर जल्द फिल्म देवा में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज़ हो रही है जिसका डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज़ ने किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखेंगी। इसके अलावा पवैल गुलाटी, कुब्रा सैत और प्रवेश राणा अहम किरदारों में हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/sahid.jpg)