October 18, 2025 10:18 PM

राजस्थान में भीषण गर्मी: पारा 41° पार, लू के थपेड़े जारी, 2 दिन बाद मिल सकती है राहत

  • मार्च महीने में ही राज्य के कई जिलों में लू के थपेड़े चल रहे

नई दिल्ली । राजस्थान में मार्च के महीने में ही प्रचंड गर्मी ने दस्तक दे दी है। बाड़मेर में सोमवार को तापमान 41°C के पार पहुंच गया, जिससे जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई जिलों में लू के थपेड़े जारी हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने राहत के संकेत दिए हैं। अगले दो दिनों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में भी बढ़ेगा तापमान

गर्मी का असर मध्य प्रदेश में भी दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। रतलाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 39°C से ऊपर दर्ज किया गया। ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले भी अधिक गर्मी झेल रहे हैं।

केरल और कर्नाटक में बारिश का अलर्ट

इस बीच, मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, ओडिशा में पिछले पांच दिनों से जारी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम से 27 मार्च तक राजस्थान में मौसम में बदलाव हो सकता है। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में गिरावट और हल्की बारिश की संभावना है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram