September 17, 2025 1:13 AM

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 250 अंक ऊपर, निफ्टी भी चढ़ा; अमांता हेल्थकेयर IPO में निवेश का आखिरी दिन

: sensex-nifty-today-stock-market-update-ipo-news

सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 80,400 के पार, निफ्टी 24,650 पर; अमांता हेल्थकेयर IPO का आखिरी दिन

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 3 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 80,400 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 100 अंक बढ़कर 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज शुरुआती कारोबार से ही निवेशकों का रुझान सकारात्मक दिखा।


सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और टाटा स्टील के शेयरों में रही, जिनमें 1% से अधिक उछाल आया। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और ICICI बैंक के शेयर्स 1% तक नीचे रहे।

निफ्टी के 50 शेयरों में 20 में तेजी और 30 में गिरावट दर्ज हुई। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में मजबूती रही, जबकि आईटी सेक्टर कमजोर प्रदर्शन करता दिखा।


ग्लोबल मार्केट का हाल

विदेशी बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

  • जापान का निक्केई 0.60% गिरकर 42,055 पर रहा।
  • कोरिया का कोस्पी 0.35% बढ़कर 3,183 पर पहुंचा।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.42% गिरकर 25,388 पर बंद हुआ।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96% नीचे 3,820 पर रहा।

अमेरिकी बाजारों में भी 2 सितंबर को गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोन्स 0.55% गिरकर 45,296 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.82% और S\&P 500 0.69% की गिरावट के साथ बंद हुए।


अमांता हेल्थकेयर IPO का आखिरी दिन

आज निवेशकों के लिए अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड के IPO में निवेश का आखिरी मौका है। यह इश्यू 1 सितंबर को ओपन हुआ था और बीते दो दिन में इसे 32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

  • न्यूनतम निवेश राशि: ₹14,994
  • कंपनी का लक्ष्य: 126 करोड़ रुपए जुटाना
  • लिस्टिंग की तारीख: 9 सितंबर को NSE और BSE पर

इस जबरदस्त सब्सक्रिप्शन से उम्मीद जताई जा रही है कि लिस्टिंग के बाद शेयर निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकता है।


निवेशकों की खरीद-बिक्री का आंकड़ा

2 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,159.48 करोड़ की बिकवाली की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,549.51 करोड़ की खरीदारी की।

अगस्त महीने के दौरान भी विदेशी निवेशकों ने भारी मात्रा में ₹46,902.92 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने इसका मुकाबला करते हुए ₹94,828.55 करोड़ के शेयर खरीदे


GK एनर्जी में प्री-IPO निवेश

IPO की तैयारी कर रही GK एनर्जी लिमिटेड में वैल्यूक्वेस्ट, 360 वन और कोटक AIF ने 100 करोड़ रुपए का प्री-IPO निवेश किया है। कंपनी के IPO में लगभग ₹500 करोड़ का फ्रेश इश्यू आएगा। इसके अलावा प्रमोटर 84 लाख शेयर बेचेंगे

GK एनर्जी देश की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड एग्रीकल्चर वॉटर पंप सिस्टम EPC सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, जो प्रधानमंत्री PM-KUSUM योजना के तहत काम कर रही है। CRISIL रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2022 से दिसंबर 2024 तक GK एनर्जी ने इस स्कीम के तहत सबसे ज्यादा सोलर पंप इंस्टॉल किए हैं।


कल रहा था बाजार में उतार-चढ़ाव

मंगलवार, 2 सितंबर को सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 80,157 पर और निफ्टी 45 अंक गिरकर 24,579 पर बंद हुआ था। हालांकि, सुबह के सत्र में बाजार में करीब 400 अंकों की तेजी भी देखने को मिली थी।

उस दिन आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में दबाव रहा, जबकि एनर्जी और FMCG सेक्टर ने बाजार को कुछ सहारा दिया।


बाजार में आज की तेजी निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है। अमांता हेल्थकेयर का IPO भी चर्चा में है, जबकि GK एनर्जी के प्री-IPO निवेश ने बाजार में नई हलचल पैदा की है। घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी फिलहाल विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर भारी पड़ती दिख रही है। आने वाले दिनों में नवरात्रि और फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ बाजार में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram