August 30, 2025 2:18 PM

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर; रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% प्रीमियम पर लिस्ट, 5 IPO में निवेश का मौका

sensex-nifty-today-regal-resources-ipo-listing

शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,070 पर; रीगल रिसोर्सेस IPO 39% प्रीमियम पर लिस्ट

दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 20 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंकों की तेजी के साथ 81,950 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 100 अंक चढ़कर 25,070 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

बाजार में व्यापक तेजी के बावजूद सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट और केवल 7 शेयरों में ही तेजी देखने को मिली। एयरटेल, एनटीपीसी और जोमैटो के शेयरों में 1% की बढ़त रही, जबकि बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गज शेयर 1.5% तक गिर गए।
निफ्टी में भी यही रुझान देखा गया। इसके 50 में से 26 शेयरों में गिरावट और 24 में तेजी रही। सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज 1% तक गिरे, जबकि FMCG, IT और रियल्टी इंडेक्स 2.25% तक मजबूत हुए।

रीगल रिसोर्सेस की शानदार लिस्टिंग

शेयर बाजार में बुधवार को सबसे बड़ी चर्चा कॉर्न मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेस की रही। कंपनी का आईपीओ शानदार तरीके से लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस बैंड ₹96–₹102 तय किया गया था, लेकिन लिस्टिंग 38% ऊपर ₹141 पर हुई।

  • NSE पर यह शेयर 38.24% प्रीमियम के साथ ₹141 पर खुला।
  • BSE पर यह 39% प्रीमियम के साथ ₹141.80 पर लिस्ट हुआ।
    हालांकि शुरुआती तेजी के बाद इसमें कुछ गिरावट आई और सुबह 11 बजे यह 33% ऊपर ₹135 पर कारोबार कर रहा था। कंपनी इस इश्यू से लगभग 1,456 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

निवेशकों के लिए नए मौके

फिलहाल बाजार में कुल 5 IPO खुले हुए हैं, जिनसे कंपनियां लगभग 3,585 करोड़ रुपए जुटाना चाहती हैं। इनमें से 4 आईपीओ 19 अगस्त से खुले हैं और 21 अगस्त तक निवेश का मौका देंगे।
वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ आज यानी 20 अगस्त से ओपन हुआ है, जो 22 अगस्त तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा।

  • कंपनी का लक्ष्य 400 करोड़ रुपए जुटाना है।
  • प्राइस बैंड ₹533–₹561 तय किया गया है।
  • लॉट साइज 26 शेयरों का रखा गया है।

विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधियां

19 अगस्त को बाजार में निवेशकों की गतिविधियां भी उल्लेखनीय रहीं।

  • विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 634.26 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,261.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अगस्त माह में अब तक विदेशी निवेशक करीब 24,275 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 62,160 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
जुलाई में भी यही रुझान देखा गया था, जब एफआईआई ने 47,666 करोड़ रुपए की बिकवाली की और डीआईआई ने 60,939 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी।

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली।

  • जापान का निक्केई 1.52% गिरकर 42,883 पर बंद हुआ।
  • कोरिया का कोस्पी 1.86% नीचे 3,092 पर पहुंचा।
  • हांगकांग का हैंगसेंग 0.42% गिरकर 25,016 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली 0.056% गिरकर 3,725 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों में 19 अगस्त को मिश्रित रुझान दिखा।

  • डाउ जोन्स 0.023% की मामूली तेजी के साथ 44,922 पर बंद हुआ।
  • नैस्डैक कंपोजिट 1.46% चढ़कर 21,315 पर पहुंचा।
  • S\&P 500 0.59% गिरकर 6,411 पर बंद हुआ।

बीते दिन का हाल

मंगलवार, 19 अगस्त को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 370 अंक की बढ़त के साथ 81,644 पर बंद हुआ और निफ्टी 103 अंक बढ़कर 24,980 पर पहुंचा। उस दिन ऑटो, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि एनर्जी और फार्मा शेयर दबाव में रहे।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram