शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 694 अंक टूटा, निफ्टी 24,870 पर बंद | निवेशकों को बड़ा झटका
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 22 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 694 अंक टूटकर 81,307 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 214 अंक गिरकर 24,870 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सिर्फ 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 1% से 2.5% तक की कमजोरी रही। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) जैसे कुछ शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की गई।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयरों में गिरावट रही, जबकि केवल 8 शेयर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो NSE के मेटल इंडेक्स में 1.25% की गिरावट आई, PSU बैंकिंग इंडेक्स 1.12% टूटा, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.06% की गिरावट रही और FMCG इंडेक्स 1% गिरा। हालांकि, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में हल्की बढ़त देखने को मिली।

मंगल इलेक्ट्रिकल का IPO – निवेश का आखिरी दिन
इस बीच, निवेशकों की नजर मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के IPO पर भी रही। कंपनी के इश्यू में निवेश का शुक्रवार 22 अगस्त आखिरी दिन था। 20 अगस्त को खुले इस इश्यू के जरिए कंपनी 400 करोड़ रुपए जुटा रही है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹533 से ₹561 रखा गया है और न्यूनतम लॉट साइज 26 शेयरों का तय किया गया है।
वैश्विक बाजारों का हाल
विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.054% ऊपर 42,633 पर बंद हुआ। कोरिया का कोस्पी 0.86% बढ़कर 3,169 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 0.93% चढ़कर 25,339 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट भी 1.45% की बढ़त के साथ 3,825 पर बंद हुआ।
हालांकि, अमेरिकी बाजारों का रुख नकारात्मक रहा। 21 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.34% टूटकर 44,786 पर, नैस्डेक कंपोजिट 0.34% गिरकर 21,100 पर और S\&P 500 0.40% गिरकर 6,370 पर बंद हुए।
निवेशकों की खरीद-बिक्री का रुझान
21 अगस्त को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बड़ी खरीदारी की। DIIs ने कैश सेगमेंट में 2,546.27 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,246.51 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
अगस्त महीने में अब तक FIIs ने ₹24,128.50 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने इस अवधि में ₹66,512.76 करोड़ की खरीदारी की है। जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल ₹47,666.68 करोड़ के शेयर बेचे थे, वहीं घरेलू निवेशकों ने ₹60,939.16 करोड़ की नेट
खरीदारी की थी।
कल बाजार में रही थी तेजी
गौरतलब है कि गुरुवार (21 अगस्त) को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 82,001 पर और निफ्टी 33 अंक बढ़कर 25,084 पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आधे में बढ़त और आधे में गिरावट रही थी। बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक जैसे शेयरों में 1% तक की तेजी दर्ज की गई थी, जबकि HUL, पावर ग्रिड और जोमैटो जैसे शेयरों में गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 बढ़े और 28 गिरे थे। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, बैंकिंग, FMCG और ऑटो में मामूली गिरावट रही थी, जबकि फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए थे।
👉 कुल मिलाकर, शुक्रवार का दिन निवेशकों के लिए भारी रहा। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों, सेक्टोरियल दबाव और बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही कमजोर बंद हुए।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- ट्रंप के टैरिफ को संघीय अदालत ने बताया अवैध, बोले ट्रंप – “अगर टैरिफ हटे तो अमेरिका हो जाएगा बर्बाद”
- उमा भारती ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत, बोलीं – “अभी 65 की भी नहीं हुई, जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य”
- मोदी के चीन दौरे से पहले चीनी दूतावास ने साझा की भगवान गणेश की तस्वीर, बताया भारत-चीन सांस्कृतिक संबंधों का इतिहास
- दिल्ली के कालकाजी मंदिर में प्रसाद विवाद पर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
- ‘भारत किसी को दुश्मन नहीं मानता’, अमेरिका को राजनाथ सिंह ने दिया स्पष्ट संदेश