July 31, 2025 11:43 PM

बाजार में उछाल, निफ्टी 24,450 पार; कोटक बैंक 5% लुढ़का

sensex-nifty-market-rally-kotak-bank-drop-5-may

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 5 मई को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली। वैश्विक संकेतों और निवेशकों के मजबूत भरोसे के चलते सेंसेक्स करीब 400 अंकों की छलांग लगाकर 80,900 के पार पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 150 अंक उछलकर 24,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के 50 में से 41 शेयर हरे निशान में रहे। बाजार में यह तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों तक फैली रही, जिससे निवेशकों की संपत्ति में करोड़ों की बढ़त दर्ज की गई।

अडाणी पोर्ट्स, जोमैटो, एशियन पेंट्स में उछाल

सबसे ज्यादा फायदा अडाणी पोर्ट्स को मिला, जिसका शेयर 7% तक उछल गया। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, जोमैटो और एशियन पेंट्स के शेयरों में करीब 3% की तेजी रही। एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस चमका

NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में भी सकारात्मक माहौल रहा। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.49%, FMCG में 1.24%, ऑटो में 1.21% और मेटल सेक्टर में 1.07% की मजबूती देखने को मिली। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर थोड़ी कमजोरी के साथ सपाट नजर आया।


कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 5.5% टूटा, कमजोर नतीजों का असर

दूसरी ओर, प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 5.5% की तेज गिरावट देखी गई। गिरावट की वजह बैंक के जनवरी-मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे हैं। इस तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा ₹3,552 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 14% कम है।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर 4.5% की बढ़त हुई है और यह ₹7,284 करोड़ रही। जबकि बैंक की कुल आय (Total Income) ₹3,183 करोड़ रही, जो 6.8% की सालाना बढ़त है। कोटक ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹2.50 का लाभांश देने की घोषणा भी की है, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों ने नतीजों को निराशाजनक माना।


निवेशकों की नजर आगे की चाल पर

विश्लेषकों का मानना है कि बाजार की यह तेजी कुछ हद तक वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत, घरेलू निवेशकों की सक्रियता और कॉर्पोरेट नतीजों पर आधारित है। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर के मिश्रित प्रदर्शन और कोटक जैसे बड़े बैंक के कमजोर परिणाम थोड़ी सतर्कता का संकेत दे रहे हैं।

आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार की चाल काफी हद तक उपलब्ध आर्थिक आंकड़ों, महत्वपूर्ण कंपनियों के नतीजों और विदेशी निवेश प्रवाह पर निर्भर करेगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram