शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 700 और निफ्टी 250 अंक टूटा, जानिए कारण
नई दिल्ली। शुक्रवार, 25 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन निराशाजनक शुरुआत की। शुरुआती घंटे में ही सेंसेक्स लगभग 700 अंक गिरकर 81,470 के स्तर पर आ गया, वहीं निफ्टी में भी 250 अंकों की तेज गिरावट दर्ज की गई और यह 24,820 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।
बजाज फाइनेंस और फिनसर्व में भारी गिरावट
बाजार में इस गिरावट की अगुवाई बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे दिग्गज शेयरों ने की। बजाज फाइनेंस का शेयर 5.3% और बजाज फिनसर्व का शेयर 4.2% तक टूट गया। इनके अलावा जोमैटो, इंफोसिस समेत लगभग 13 प्रमुख कंपनियों के शेयर 2% से अधिक लुढ़क गए।
सेंसेक्स में केवल 3 शेयर हरे निशान में
सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 3 शेयरों में तेजी रही जबकि 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ 7 शेयरों में ही तेजी देखी गई, शेष 43 शेयरों में गिरावट रही।
सेक्टोरियल प्रदर्शन: बैंकिंग और हेल्थकेयर संभले, ऑटो-मेटल फिसले
हालांकि समग्र बाजार पर दबाव बना रहा, पर कुछ सेक्टरों ने मजबूती दिखाई। निफ्टी बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स में हल्की बढ़त देखी गई। वहीं दूसरी ओर, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट बनी रही, जिससे बाजार का संतुलन बिगड़ा रहा।
ग्लोबल मार्केट्स से भी नहीं मिला सहारा
एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख
वैश्विक स्तर पर भी बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.61% की गिरावट के साथ 41,570 पर कारोबार कर रहा था, जबकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.45% की बढ़त के साथ 3,205 पर रहा।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.10% गिरकर 25,385 और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.34% की गिरावट के साथ 3,593 पर कारोबार करता नजर आया।
अमेरिकी बाजार में मिला-जुला प्रदर्शन
24 जुलाई को अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस 0.70% की बढ़त के साथ 44,694 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.18% और S\&P 500 0.07% की मामूली तेजी के साथ क्रमश: 21,058 और 6,363 पर बंद हुए।

एफआईआई और डीआईआई की चाल
विदेशी निवेशकों ने फिर दिखाई बिकवाली
24 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,133.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,617.14 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।
जुलाई में अब तक एफआईआई द्वारा 28,500 करोड़ से अधिक की बिकवाली
जुलाई महीने में अब तक एफआईआई 28,528.70 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं, जबकि डीआईआई ने 37,687.38 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है। जून 2025 में एफआईआई ने 7,488.98 करोड़ रुपये और डीआईआई ने 72,673.91 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
एक दिन पहले भी बाजार में रही थी कमजोरी
गुरुवार, 24 जुलाई को भी बाजार कमजोर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 82,184 और निफ्टी 158 अंक टूटकर 25,062 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयर ही हरे निशान में रहे, बाकी 25 शेयरों में गिरावट रही।
ट्रेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 4% तक की गिरावट रही, जबकि जोमैटो, टाटा मोटर्स, सनफार्मा के शेयरों में 3.5% तक की बढ़त देखी गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.21%, एफएमसीजी में 1.12%, और रियल्टी इंडेक्स में 1.04% की गिरावट रही, जबकि मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकों में कुछ तेजी रही।
निष्कर्ष: निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह
वर्तमान परिदृश्य में बाजार पर वैश्विक अनिश्चितताओं, एफआईआई की लगातार बिकवाली और घरेलू शेयरों में दबाव का असर दिखाई दे रहा है। ऐसे में विशेषज्ञ निवेशकों को शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में सतर्कता बरतने और मजबूत कंपनियों में दीर्घकालिक निवेश की सलाह दे रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!