सावन का पहला सोमवार: भोपाल और आसपास के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
भोपाल।
सावन माह के पहले सोमवार को राजधानी भोपाल और आसपास के शिव मंदिरों में आस्था और भक्ति की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली। सुबह से ही शिवभक्तों का मंदिरों की ओर तांता लग गया और 'ॐ नमः शिवाय' के मंत्रों से वातावरण शिवमय हो गया। भोपाल के प्रमुख शिवालयों—गुफा मंदिर, बड़वाले महादेव, भोजपुर शिव मंदिर और कुबेश्वर धाम में दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
रुद्राभिषेक और पूजन का क्रम दिनभर चला
भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, फूल और पंचामृत अर्पित कर विशेष पूजन किया। कई स्थानों पर रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और अन्य वैदिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए। मंदिरों में भजन-कीर्तन की गूंज ने श्रद्धा का माहौल और भी भक्तिमय बना दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-592-1024x770.png)
भोजपुर मंदिर में सबसे अधिक भीड़, ट्रैफिक जाम की स्थिति
भोजपुर स्थित शिव मंदिर, जो प्राचीन और भव्य शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है, वहां सावन सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर तक पहुंचने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं और कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी। प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों ने यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए मौके पर व्यवस्था संभाली।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-595-1024x576.png)
बड़वाले महादेव और गुफा मंदिर में भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़
भोपाल के प्रसिद्ध बड़वाले महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां भी सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस बल ने भीड़ प्रबंधन में सहयोग किया। वहीं लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह से शाम तक रुद्राभिषेक और अभिषेक का सिलसिला चलता रहा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-594.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-590-1024x462.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-591-1024x462.png)
कुबेश्वर धाम में देशभर से पहुंचे भक्त, डेढ़ घंटे तक इंतजार
भोपाल से सटे सीहोर जिले के कुबेश्वर धाम में भी सावन सोमवार को आस्था का बड़ा मेला लगा। यहां देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दर्शन के लिए भक्तों को 1 से 1.5 घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
कांवड़ यात्रा भी निकली, शिवभक्ति से गुंजे रास्ते
सावन के इस शुभ अवसर पर भोपाल से नर्मदापुरम की ओर कांवड़ यात्रा भी रवाना हुई। भक्तों के समूह हाथों में कांवड़ लिए शिव के जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे उत्साह में आगे बढ़ते दिखे। रास्ते में कई स्थानों पर भक्तों के स्वागत और विश्राम की व्यवस्थाएं की गईं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-593.png)
सावन का यह पहला सोमवार भोपालवासियों के लिए भक्ति, आस्था और श्रद्धा का एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आया। मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि भगवान शिव की भक्ति में कितनी शक्ति और आकर्षण है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
SEO Title (in Hindi):
Meta Description (in Hindi):
सावन के पहले सोमवार को भोपाल के गुफा मंदिर, भोजपुर और कुबेश्वर धाम में शिवभक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। रुद्राभिषेक, कांवड़ यात्रा और शिवभक्ति का अद्भुत नजारा।
Slug (in English):
sawan-monday-bhopal-shiv-temples-rush
Tags (in English):
Sawan Monday, Shiv Mandir, Bhopal Temples, Bhojpur, Kubeshwar Dham, Rudrabhishek, Kanwar Yatra, swadesh jyoti
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-590.png)