सिनेमाई पोस्टरों और सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे चित्र देखने को मिलते हैं, जिनमें एक दिल में तीर घुसा होता है और उससे खून टपक रहा होता है। परंतु हकीकत में जब सौरभ के दिल पर चाकू के तीन गहरे वार किए गए, तो यह दृश्य बेहद भयावह था। सौरभ के साथ हुई निर्ममता को देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरान रह गए। पोस्टमार्टम के दो दिन बाद भी उनके जहन में यह खौफनाक मंजर घूम रहा है।
निर्ममता की हदें पार: धड़ से अलग थी गर्दन, कटे थे दोनों हाथ
मेडिकल कॉलेज की मॉर्चरी में हर साल 1500 से 1800 पोस्टमार्टम होते हैं, जिनमें से 700 से 800 में पोस्टमार्टम टीम शामिल होती है। लेकिन सौरभ का शव अपने आप में अनोखा था। शुरुआत में तो यह एक सामान्य मामला लगा, लेकिन जब शव देखा गया तो सभी चौंक गए। उसकी गर्दन धड़ से अलग थी, दोनों कलाइयों से हाथ कटे हुए थे और शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत था।

दिल तक पहुंची चाकू की चोटें
पोस्टमार्टम करने वाली टीम के अनुसार, हत्यारों ने सौरभ के शरीर को छोटा करने के लिए उसके पैरों को पीछे की ओर मोड़ा था। शव इतनी बुरी स्थिति में था कि उसे सीधा करना भी मुश्किल हो रहा था। सबसे भयावह बात यह थी कि दिल पर चाकू के वार इतने गहरे थे कि वे अंदर तक धंस गए थे। पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
‘इतना खूबसूरत लड़का था, क्यों मार डाला?’
डॉक्टरों का कहना है कि सालों से वे पोस्टमार्टम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा। आमतौर पर किसी शव को देखकर भावनाएं उमड़ती नहीं हैं, लेकिन सौरभ के शव को देखकर उनकी संवेदनाएं झकझोर गईं। घर जाने के बाद भी यह विचार आता रहा कि क्या कोई पत्नी इतनी बेरहम हो सकती है?
साहिल और मुस्कान की हालत बिगड़ी, नशे की लत का खुलासा
जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी साहिल और मुस्कान की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया गया, जहां कुछ दवाएं दी गईं। दोनों ने खाने-पीने से भी इंकार कर दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल और मुस्कान नशे के आदी थे। वे ड्रग्स, शराब और बीयर का नियमित सेवन करते थे। नशे की हालत में ही उन्होंने सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और उसकी गर्दन भी काट दी। पुलिस को साहिल के घर से बीयर की कई बोतलें भी बरामद हुई हैं।
न्याय की मांग, समाज में दहशत
इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। लोग सोशल मीडिया पर कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच करते हुए सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अदालत में आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।