October 20, 2025 12:09 AM

सन नियो लेकर आ रहा है अपनी नई भावुक प्रस्तुति ‘सत्या साची’, दो बहनों के अटूट रिश्ते की अनकही दास्तान

सन नियो ने हाल ही में अपने नए ओरिजिनल शो सत्या साची की घोषणा की है, जो दो बहनों के अटूट रिश्ते को समर्पित एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए, चैनल ने अब इसका पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें मुख्य किरदारों के चेहरे सामने आए हैं। जहाँ साची की भूमिका में नज़र आ रही हैं अभिनेत्री भाग्यश्री मिश्रा और सत्या के रूप में अनिंदिता साहू दिखाई दे रही हैं। प्रोमो में पहली बार दर्शक इन दो बहनों की झलक देख पाए हैं, जो एक- दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, पर उनके जीवन से जुड़े मूल्य एक जैसे हैं। एक बहन बहुत सरल, मेहनती और विनम्र है जो चुपचाप संघर्ष करते हुए आगे बढ़ती है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram