भाई ने टीटी नगर थाने में की शिकायत, कोर्ट ने खारिज की पुलिस की खात्मा रिपोर्ट

भोपाल।
कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की संदिग्ध मृत्यु का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनके भाई लक्ष्मण सिंह और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अब सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या को आत्महत्या का रूप देकर मामले को दबाने की कोशिश की गई थी।

कोर्ट ने पुलिस की जांच को बताया अधूरी

दरअसल, फरवरी 1997 में सरला मिश्रा की भोपाल स्थित उनके घर में जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 2000 में केस की फाइल बंद कर दी थी, लेकिन खात्मा रिपोर्ट 19 वर्षों तक कोर्ट में पेश नहीं की गई। हाल ही में भोपाल कोर्ट ने जब यह रिपोर्ट देखी तो उसमें गंभीर खामियां पाईं और उसे खारिज कर दोबारा जांच के आदेश दिए।

शिकायत में किस-किस पर लगे आरोप

अनुराग मिश्रा की शिकायत में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनके भाई लक्ष्मण सिंह के साथ ही विवेचना अधिकारी टीआई एसएम जेडी, डॉ. सत्यपति, डॉ. योगीराज शर्मा, महेंद्र सिंह करचुरी समेत कई लोगों के नाम हैं। अनुराग का कहना है कि उनकी बहन की हत्या के बाद राजनीतिक दबाव में जांच को प्रभावित किया गया और प्रमुख साक्ष्यों की अनदेखी की गई।

क्या कहती है पुलिस?

टीटी नगर थाना प्रभारी मानसिंह ने कहा कि "अनुराग मिश्रा द्वारा कोर्ट के आदेश के साथ एक आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।"

publive-image

कोर्ट ने जांच में गिनाई ये खामियां:

  • मृतका के मृत्यु पूर्व बयान की मेडिकल पुष्टि नहीं की गई।
  • कथित सुसाइड नोट जैसे कागज के टुकड़ों की स्वतंत्र जांच नहीं कराई गई।
  • घटनास्थल से फिंगर प्रिंट नहीं लिए गए।
  • परिवार ने इसे शुरू से हत्या बताया था, लेकिन पुलिस ने आत्महत्या मानकर केस बंद कर दिया।

राजनैतिक गरमाहट तेज होने के आसार

इस मामले में दिग्विजय सिंह का नाम आने से राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री की मौत और उस पर लंबे समय तक कार्रवाई न होने से यह मामला अब राजनीतिक और न्यायिक दोनों मोर्चों पर अहम बन गया है।


https://swadeshjyoti.com/uco-bank-chairman-subodh-goyal-ed-arrest-pmla/