October 15, 2025 12:19 PM

संयुक्त राष्ट्र में भारत की नई आवाज़: संजना सांघी बनीं यंग लीडर्स फॉर एसडीजी की जज

  • यंग लीडर्स फॉर एसडीजी पहल हर साल 17 असाधारण युवाओं को सम्मानित करती है

मुंबई । युवा-नेतृत्व वाले विकास और सामाजिक बदलाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सशक्त प्रदर्शन करते हुए, अभिनेत्री संजना सांघी को संयुक्त राष्ट्र युथ ऑफिस द्वारा यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) के पाँचवें कोहोर्ट के लिए डिस्टिंग्विश्ड जजेस पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित उपलब्धि, वैश्विक सकारात्मक बदलाव की आवाज़ बनने की उनकी यात्रा में एक और अहम् उपलब्धि है। यंग लीडर्स फॉर एसडीजी पहल हर साल 17 असाधारण युवाओं को सम्मानित करती है, जो दुनिया की सबसे गंभीर चुनौतियों से निपटने और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। डिस्टिंग्विश्ड जजेस पैनल में यूएन, सिविल सोसाइटी, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और प्राइवेट सेक्टर के प्रभावशाली नेता शामिल होते हैं, जो इन बदलाव लाने वाले युवाओं का चयन करते हैं। इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजना ने कहा , “संयुक्त राष्ट्र युथ ऑफिस द्वारा मुझे डिस्टिंग्विश्ड जजेस पैनल का हिस्सा चुना जाना मेरे लिए अब तक के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। मुझे मलाला यूसुफजई, कोडी सिम्पसन, लिली सिंह, दिया मिर्ज़ा और उन तमाम वैश्विक आइकन्स के साथ चुना गया है, जिन्होंने मेरी यात्रा को काफी प्रेरित किया है। यह उस काम की पुष्टि है, जो हम सब कर रहे हैं, ताकि युवाओं को महज़ भविष्य के वारिस नहीं, बल्कि भविष्य के निर्माता के रूप में भी देखा जाए।”

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram